{“_id”:”66e5cf750f64ef9aa70f7e6c”,”slug”:”kanpur-traffic-constable-who-went-for-duty-has-been-missing-for-a-month-2024-09-14″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Kanpur: ड्यूटी को निकला ट्रैफिक का सिपाही एक महीने से लापता, मुकदमा दर्ज”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Sat, 14 Sep 2024 11:34 PM IST
Kanpur News: जुलाई में फतेहगढ़ से ट्रांसफर होकर कानपुर के ट्रैफिक पुलिस लाइन में पंकज पाल को तैनाती मिली। 25 अप्रैल 2024 को शादी हुई है। 12 अगस्त 2024 से कांस्टेबल लापता हैं।
पंकज पाल – फोटो : अमर उजाला
Trending Videos
विस्तार
ट्रैफिक पुलिस लाइन में तैनात एक सिपाही घर से ड्यूटी के लिए निकला और रास्ते से लापता हो गया। मामले की जानकारी पर सिपाही के झांसी निवासी चाचा ने पुलिस कमिश्नर से तलाश के लिए गुहार लगाई। सीपी के आदेश पर अब पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की है। जालौन निवासी प्रेम बाबू ने बताया कि पंकज पाल ट्रैफिक पुलिस में कांस्टेबल हैं। पंकज की शादी हमीरपुर के मौदहा कस्बे के एक गांव में सीमा से 25 अप्रैल 24 को हुई थी।
Trending Videos
वह जुलाई 2024 में फतेहगढ़ से कानपुर ट्रांसफर होकर आया है। इसके बाद वह पत्नी सीमा के साथ गीतानगर काकादेव में किराये के मकान लेकर रह रहा था। यहीं, कुछ दूरी पर पंकज का साला राघव भी किराये का कमरा लेकर नीट की कोचिंग कर रहा है। सीमा 8 अगस्त 24 को एक परीक्षा देने के लिए झांसी गईं थीं। पंकज कमरे में अकेले थे और राघव आता जाता था।