[ad_1]
जौनपुर के नए जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र बनाए गए। वहीं जिसे के पूर्व में जिलाधिकारी रहे रविंद्र कुमार मांदड़ को प्रयागराज की कमान मिली है।
[ad_2]
Source link
[ad_1]
{“_id”:”66e52559ffd98c77da06ee69″,”slug”:”ias-transfer-in-up-dr-dinesh-chandra-new-dm-in-jaunpur-2024-09-14″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”IAS Transfer: जौनपुर में नए डीएम की कमान संभालेंगे डॉ. दिनेश चंद्र, रविंद्र कुमार मांदड़ का यहां हुआ तबादला”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
जौनपुर के नए जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र
– फोटो : अमर उजाला
शासन की ओर से शुक्रवार की देर रात 29 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए। इस क्रम में जौनपुर के जिलाधिकारी रहे रविंद्र कुमार मांदड़ का भी तबादला किया गया। उन्हें प्रयागराज का जिलाधिकारी बनाया गया है। वहीं इनकी जगह जौनपुर जिले की जिम्मेदारी डॉ. दिनेश चंद्र को दी गई है।
डॉ. दिनेश चंद्र सहारनपुर में डीएम का कार्यभार संभाल चुके हैं। जौनपुर में तैनाती के पहले वे चीनी उद्योग तथा गन्ना विकास विभाग में बतौर विशेष सचिव कार्यरत थे। डॉ. दिनेश 2012 बैच के आईएएस हैं। वह डीएम बहराइच के पद पर भी रह चुके हैं।
वहीं रविंद्र कुमार मांदड़ ने फरवरी 2024 में जौनपुर जिले की जिम्मेदारी संभाली थी। करीब सात महीने 14 दिन के कार्यकाल में उन्होंने जिले में कई बदलाव किए। भ्रष्ट राजस्व कर्मियों व अन्य कर्मचारियों पर भी उन्होंने खूब कार्रवाई की।
[ad_2]
Source link
© 2024 Gnews 24 Live- Sonebhadra | Website By- Cliker Studio