[ad_1]
नई दिल्ली. जया बच्चन का पैपराजी के साथ खट्टा-मीठा रिश्ता हमेशा देखने को मिला है. जया कैमरों को देख कब गुस्से में आ जाए, कोई नहीं जानता. उनका कैमरे देखते ही चिल्लाना और डांटना हमेशा सुर्खियों में आ जाता है. जया बच्चन को कैमरों को देखते ही क्या हो जाता है? इस सवाल का जवाब लोग सालों से जानना चाहते हैं. श्वेता ने एक बार बताया था कि वो क्लौस्ट्रफोबिक से पीड़ित हैं. लेकिन, अब हाल ही में सेलिब्रिटी फोटोग्राफर ने अपने विचार साझा करते हुए बताया कि आखिर सिनेमी की ‘गुड्डी’ ऐसा क्यों करती हैं.
जया बच्चन को क्यों आता है गुस्सा? कैमरा देखते ही उन्हें क्या हो जाता है. इसका जवाब हाल ही में सेलिब्रिटी फोटोग्राफर मानव मंगलानी ने दिया है. उन्होंने बताया कि आखिर एक्ट्रेस ऐसा क्यों करती हैं.
मानव मंगलानी ने हाल ही में अलीना डिसेक्ट्स के साथ बातचीत की. उन्होंने जया बच्चन के गुस्से के सवाल पर उन्होंने कहा- ‘वह इतनी मीडिया की आदी नहीं हैं. उनके दौर में मुश्किल से कुछ ही लोग थे, जो यह सब बहुत धीरे से करते थे. अब, मीडिया बड़े पैमाने पर बढ़ गया है… जब वे किसी प्रेस कॉन्फ्रेंस या फिल्म प्रीमियर में होते हैं तो उन्हें कोई आपत्ति नहीं होती है. जब वे (पैपराजी) उनका पीछा करते हैं तो उन्हें इससे नफरत होती है और चिढ़ जाती है. वह इस बात से चौंक जाती हैं, ‘इतने सारे लोग यहां कैसे इकट्ठा हो गए, हम तो सिर्फ डिनर के लिए बाहर गए थे.’
उन्होंने आगे कहा, ‘फिर उनके अपने मजेदार मजाक भी हैं. वह पैप्स को एंगल बताती हैं. ‘ये नीचे कहां फोटो ले रहे हो, इस एंगल से लो.’ मानव ने कहा, वह मीडिया सेवी नहीं हैं. वह बस कुछ खास चैनलों के चार-पांच लोगों की आदी थीं और बस इतना ही.’ उन्होंने कहा, ‘जया बच्चन का अपना फंडा है.’
ऐसा कई बार देखा गया है कि बच्चन कैमरों को देखते ही भड़क जाती हैं. ‘व्हाट द हेल नव्या’ पॉडकास्ट के पिछले एपिसोड में से एक में, जया ने पपराजी कल्चर के बारे में बात की थी. उन्होंने कहा था कि वह इससे नफरत करती हैं और उन लोगों से घृणा करती हैं जो आपके निजी जीवन में हस्तक्षेप करते हैं.
आपको बता दें कि मौसमी चटर्जी का पिछले साल एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हुआ था. जिसमें पैपराजी उन्हें देखते ही पोज देने के लिए कहते हैं. लेकिन वह सुन नहीं पाती. इसी बीच किसी ने जया बच्चन का नाम लिया तो उन्होंने तुरंत कहा था, ‘मैं जया बच्चन से बेहतर हूं’ आप लोग नहीं होते तो हम यहां नहीं होते.’ मौसमी का यूं जया पर तंज कसने वाला ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुआ था. मौसमी कई बॉलीवुड सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. जीतेंद्र के साथ वो ‘मांग भरो सजना’ में नजर आई थीं.
Tags: Jaya bachchan
FIRST PUBLISHED : September 14, 2024, 11:18 IST
[ad_2]
Source link