[ad_1]
अब उदयपुर-आगरा कैंट-उदयपुर वंदे भारत का ठहराव बूंदी में भी होगा। यात्रियों की सुविधा और उनकी मांग को देखते हुए रेलवे ने ये फैसला किया है। यह ट्रेन तीन दिन आगरा तक और तीन दिन जयपुर तक चलेगी। नए रूट के साथ इस ट्रेन की शुरुआत आज सोमवार से हुई। यह ट्रेन
.
बूंदी में होगा ठहराव
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया- गाड़ी संख्या 20981, उदयपुर-आगरा कैंट वंदे भारत ट्रेन हफ्ते में तीन दिन इस रूट पर चलेगी। बाकी तीन दिन उदयपुर-जयपुर रूट पर चलेगी।
काफी डिमांड होने और यात्रियों की सुविधा को देखते हुए इस ट्रेन का ठहराव अब बूंदी में भी करने का फैसला किया गया है। सोमवार से इसकी शुरुआत हुई है। यह ट्रेन अब से सुबह उदयपुर सिटी से 5:45 पर निकलेगी है जो राणा प्रताप नगर, मावली होते हुए चंदेरिया सुबह 7:41 पर पहुंचेगी।
वापस चंदेरिया से सुबह 7:43 पर रवाना होगी जो बूंदी सुबह 9:08 पर पहुंचेगी। यहां से सुबह 9:10 पर रवाना होकर कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, आगरा कैंट दोपहर 2:30 पर पहुंचेगी।
आगरा से आते समय शाम को बूंदी पहुंचेगी ट्रेन
इसी तरह, गाड़ी संख्या 20982, आगरा कैंट-उदयपुर वंदे भारत भी आगरा कैंट से दोपहर 3 निकलेगी जो गंगापुर सिटी, सवाई माधोपुर, कोटा होते हुए बूंदी शाम को 7:38 पर पहुंचेगी और यहां से शाम को 7:40 पर रवाना होगी।
इसके बाद ट्रेन चंदेरिया रात के 9:35 पर पहुंचेगी और रात के 9:37 पर रवाना होगी, मावली, राणा प्रताप नगर होते हुए उदयपुर सिटी रात के 11:45 पर पहुंचेगी। वहीं, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को इस ट्रेन का संचालन उदयपुर से जयपुर के बीच होगा।
[ad_2]
Source link