[ad_1]
एसएसपी अनुराग आर्य
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बरेली में जनसुनवाई से लेकर रिपोर्ट दर्ज करने और हत्या जैसे मामलों में आरोपियों की गिरफ्तारी में लापरवाही पर एसएसपी अनुराग आर्य ने छह थाना प्रभारियों को लाइन जाहिर किया है। साथ ही 19 इंस्पेक्टर समेत 26 सब इंस्पेक्टर के तबादले कर दिए। लाइन हाजिर किए गए सभी इंस्पेक्टर के खिलाफ प्रारंभिक जांच का आदेश दिया है।
एसएसपी ने रविवार को सभी थाना प्रभारियों के साथ ऑनलाइन बैठक की। इसके बाद देर शाम लाइन हाजिर और तबादले की कार्रवाई की गई। इंस्पेक्टर कैंट जगनारायण पांडेय को एफआईआर दर्ज करने में देरी, घटनास्थल पर न जाने, जनसुनवाई में लापरवाही और हत्या, लूट जैसे मामलों में गिरफ्तारी न करने पर लाइन हाजिर कर दिया। इनके खिलाफ पहले से पांच मामलों में जांच चल रही है। इंस्पेक्टर सुभाषनगर सतीश कुमार राय पर भी इन्हीं आरोपों में गाज गिरी।
इंस्पेक्टर भमोरा भी लाइन हाजिर
इंस्पेक्टर भमोरा ऋषिपाल सिंह को हत्या जैसे गंभीर मामलों का खुलासा और गिरफ्तारी के प्रयास न करने पर लाइन हाजिर किया गया। इंस्पेक्टर सीबीगंज राजबली सिंह को खुसरो कॉलेज के प्रबंधन से करीबी और लापरवाही में व प्रभारी निरीक्षक शीशगढ़ रविंद्र सिंह को कानून व्यवस्था संबंधी घटना में देरी से पहुंचने व अनुशासनहीनता पर लाइन हाजिर किया गया। इसके अलावा प्रभारी निरीक्षक हाफिजगंज से एएचटीयू स्थानांतरित किए गए इंस्पेक्टर जगत सिंह के खिलाफ लोक अभियोजन जैसे मामलों में सतर्कता से काम न करने पर जांच का आदेश दिया गया है।
[ad_2]
Source link