[ad_1]
नगर परिषद के उप प्रधान शशिकांत शर्मा पार्षदों के साथ मीडिया से बात करते हुए।
नरवाना नगर परिषद के उप प्रधान शशिकांत शर्मा ने अन्य कई पार्षदों के साथ मिलकर नगर परिषद की चेयरपर्सन प्रतिनिधि पर अनियमितताएं व वार्ड पार्षदों की अनदेखी करने के आरोप लगाए हैं । चेयरपर्सन मुकेश मिर्धा के पति पर आरोप लगाते हुए शशिकांत शर्मा ने कहा कि चे
.
समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रहे चेयरपर्सन प्रतिनिधि
उप प्रधान ने कहा कि पूरे नरवाना शहर की सड़क टूटी पड़ी है। सभी पार्षद भी चाहते हैं कि शहर में पैंच वर्क हो, लेकिन चेयरपर्सन प्रतिनिधि सामूहिक समस्याओं की ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे। उप प्रधान ने कहा हम मीटिंग में उपस्थित सभी पार्षद खेद व्यक्त करते हैं कि हम शहर के लोगों की इस समस्या का समाधान नहीं करवा सके। क्योंकि जो काम हम सभी पार्षदों को करवाने होते हैं। आज नगर परिषद चेयरपर्सन अपनी शक्तियों का प्रयोग करते हुए अपने हिसाब से करवा रहे हैं।
पार्षद चुप नहीं बैठेंगे
उन्होंने कहा कि अब हम पार्षद चुप नहीं बैठेंगे। हमने शहर के विकास के लिए जो लड़ाई शुरू की है, अब उसे लड़ाई को रुकने नहीं देंगे और जब तक शहर के विकास के लिए आया एक-एक पैसा शहर के विकास में नहीं लगता हम चुप नही रहेंगे। इस मौके पर वार्ड नंबर 3 के पार्षद आशुतोष शर्मा, पार्षद विनोद रायका, नगर परिषद के पूर्व प्रधान कैलाश सिंगला, पार्षद प्रदीप मोर, सहित अन्य पार्षद व शहर वासी मौजूद रहे।
चेयरपर्सन प्रतिनिधि ने आरोपों को बताया निराधार
चेयरपर्सन प्रतिनिधि विशाल मिर्धा ने सभी आरोपों को निराधार बताया है। उन्होंने कहा कि वार्ड नंबर 3 में जो काम हुआ है , वह टीएमसी के आदेश अनुसार हुआ है। वहां पर रास्ता तंग था जिसे अब खुला किया गया है। शहर की टूटी सड़कों पर पैंच वर्क के लिए 15 लख रुपए का टेंडर लगा दिया है। नरवाना रेलवे स्टेशन के पास पैंच वर्क का काम शुरू कर दिया गया है।
[ad_2]
Source link