[ad_1]
सीसीटीवी फुटेज में मोटरसाइकिल ले जाते हुए चोर।
हरियाणा के महेंद्रगढ़ की भानाराम कॉलोनी में एक मकान में रात के समय चोरी हो गई। चोर घर के नीचे बना पार्किंग स्टैंड से एक मोटरसाइकिल चोरी कर ले गया। चोर ने मुंह पर कपड़ा बांधा हुआ था। चोर की यह हरकत सीसीटीवी में कैद हो गई। शिकायत के आधार पर सिटी थाना प
.
प्राइवेट स्कूल में अध्यापिका
दादरी निवासी ज्योति ने पुलिस में शिकायत दी। जिसमें उसने बताया कि वह फिलहाल गौशाला रोड पर स्थित भाना राम कॉलोनी में एक मकान में किराए पर रहती है। वह एक प्राइवेट स्कूल में अध्यापिका है। उसके मकान के नीचे बनी पार्किंग में उसकी बाइक रोज की तरह खड़ी रहती थी, लेकिन 20-21 अगस्त की रात को उसकी मोटरसाइकिल को कोई अज्ञात व्यक्ति पार्किंग से चोरी करके ले गया। चोर पार्किंग में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।
12 बजे तक गार्डन था डयूटी पर
उसने बताया कि लगभग रात 12 बजे तक गार्डन अपनी ड्यूटी पर था, उसके जाने के बाद 12:40 पर चोर अपने मुंह पर कपड़ा बांधा हुआ था। पार्किंग में धीरे-धीरे इधर-उधर देखा हुआ आता है और आते ही सीधे हमारी मोटरसाइकिल में मास्टर चाबी लगा कर मोटरसाइकिल को खोलकर मोटरसाइकिल को पैरों के सहारे धीरे-धीरे चलता हुआ पार्किंग स्थल से बाहर ले गया। बाहर ले जाने के बाद वह मोटरसाइकिल को स्टार्ट करके वहां से रफू चक्कर हो गया।
दूसरे वाहनों को देखा भी नहीं
सीसीटीवी फुटेज के अनुसार चोर पार्किंग स्थल में 12:40 पर एंट्री करता है और 12 बज कर 41.15 मिनट पर बाहर निकालता है। यह सारी घटना 1 मिनट में घटित हो गई। ज्योति ने बताया कि पार्किंग स्थल पर दो मोटरसाइकिल व एक कार खड़ी हुई थी, लेकिन चोर उन गाड़ियों की तरफ देखा भी नहीं सीधा हमारी मोटरसाइकिल के पास आया और मास्टर चाबी लगाकर 1 मिनट में मोटरसाइकिल चोरी कर ले गया। उन्होंने बताया कि कॉलोनी में चोरियां हो रही है पुलिस प्रशासन हाथ पर हाथ घरे बैठा हुआ है। उसे पता चला है कि उसी रात महेंद्रगढ़ के छाजूपुरम कॉलोनी में भी रात को लगभग 2 बजे चोर घर में घुसे और वहां से सोना-चांदी के गहने व नगदी ले गए।
[ad_2]
Source link