[ad_1]
ट्रेडिंग सॉन्ग्स पर सावन की मस्ती में मदमस्त मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम की मॉडल्स ने जमकर लहरिया महोत्सव को एन्जॉय किया।
सावन का महीना पवन करें शोर से लेकर आज के ट्रेडिंग सॉन्ग पर सावन की मस्ती में मदमस्त मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम की मॉडल्स ने जमकर लहरिया महोत्सव को एन्जॉय किया। मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम, मूड मैकर्स रेस्तरां बार एवं किचन वैशाली नगर की ओर से आयोजित इस
.
इस इवेंट में मॉडल्स का मेकअप दीक्षा सबनानी और दीपिका खांडल ने किया।
इस इवेंट में मॉडल्स का मेकअप दीक्षा सबनानी और दीपिका खांडल ने किया। यहां मौजूद स्पेशल झूलों पर मॉडल्स ने अलग-अलग थीम पर फोटो करवाए। इस अवसर पर इंडिया ग्लैम के डायरेक्टर पवन टांक, मंदाकिनी साड़ीज के डायरेक्टर प्रशांत पोद्दार, मूड मैकर्स के जी.एम. सौरभ वर्मा और समाज सेवी सुनिल सोनी ने सभी मॉडल्स को उपहार स्वरूप राधे कृष्ण की चांदी की प्रतिमा भेंट कर सम्मानित किया।
सभी मॉडल्स को उपहार स्वरूप राधे कृष्ण की चांदी की प्रतिमा भेंट कर सम्मानित किया।
साथ ही सोनी फैशन स्टूडियो की फोटोग्राफी ने मॉडल के खूबसूरत अंदाज को कैप्चर किया। रील एडिटर हर्ष शर्मा ने ट्रेडिंग रील बनाकर उत्सव को यादगार बनाया। इस अवसर पर इंडिया ग्लैम की मॉडल्स ख्वाहिश सैनी, सोम्या गुप्ता, ऐश्वर्या साध, सुष्मिता पुरी, पायल दरयानी, आकांशा शेखावत, सोम्या शर्मा, रिधिमा सरीन, अंकिता राठौर, पूनम गिदवानी, प्रीति सचदेवा, सुमन ब्याडवाल, प्रियांशी सिसोदिया, हीना शर्मा, गायु शर्मा, निकिता राठौर, दिव्या शर्मा ने फोटो शूट के साथ लहरिया उत्सव को खूब एन्जॉय किया।
सोनी फैशन स्टूडियो की फोटोग्राफी ने मॉडल के खूबसूरत अंदाज को कैप्चर किया।
इसमें मिसेज और मिस कैटेगिरी की मॉडल्स ने हिस्सा लिया।
इवेंट में रियल ज्वैलरी की झलक भी देखने को मिली।
मॉडल्स ने लहरिया साड़ी और सूट में हिस्सा लिया।
[ad_2]
Source link