[ad_1]
जीरकपुर में शॉप की मालकिन अपने साथ हुई वारदात के बारे में बताते हुए।
पंजाब के जीरकपुर में एक जैंटस कपड़ों की शॉप की मालकिन से दिन दिहाड़े लूट की वारदात हुई है। आरोपी कपड़े खरीदने के बहाने आए थे। इसके बाद वह पिस्तौल के दम पर महिला से सोने का टॉप्स, चेन और लॉकेट छीनकर फरार हो गए । इस दौरान महिला घायल हो गई है। आरोपी जाते ह
.
ऐसे दिया था वारदात को अंजाम
जीरकपुर के शिवा एनक्लेव में यह घटना हुई है। मुस्कान अरोड़ा ने बताया कि दो लोग बाइक पर कपड़े देखने के लिए उनी शॉप पर आए थे। आरोपियों ने पहले कपड़े पसंद किए । इसके बाद आरोपियों ने उसे कहा कि वह पैसे निकलवा कर आ रहे है। 15 मिनट में वह आ जाएंगे। महिला को लगा कि शायद बैंक से पैसे निकाले गए । इसके बाद जैसे ही वह आए तो उन्होंने दुकान में आते ही लूट की वारदात को अंजाम दिया। इस दौरान महिला घायल हो गई। हालांकि घटना कैमरे में कैद हो गई।
इसी स्टाइल में पहले भी हुई थी वारदात
मुस्कान अरोड़ ाने कहा कि वैसे तो वह एक बजे तक अपने घर वापस चली जाती है। लेकिन इन लोगों के चक्कर में वह वहां पर ही रुक गई थी। यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले एक महिला डॉक्टर से भी जीरकपुर में इस तरह की वारदात हुई थी। यहां पर महिला डॉक्टरों को आरोपियों को निशाना बनाया था।
[ad_2]
Source link