राजेश तिवारी(संवाददाता)
ओबरा / सोनभद्र – स्थानीय थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ओबरा डैम में युवती के कूदने का मामला तीन दिन बाद एसडीआरएफ टीम को तीन दिन के अथक प्रयास के बाद आखिरकार रविवार सुबह एसडीआरएफ की टीम को श्रेया चौबे पुत्री चंद्रेश चौबे निवासी सेवा सदन डाला का शव बरामद करने में सफलता मिली । खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया ,वहीं पूरा परिवार घटना के दिन से ही शोकाकुल था । इसी क्रम में बताते चले की श्रेया चौबे किसी बात से नाराज होकर के ओबरा डैम पहुंची थी और स्कूटी खड़ी कर पहले अपनी मां को मैसेज किया और फिर डैम पर छलांग लगा दी । बताया जा रहा है की घटना के वक्त के पास कुछ मजदूर काम कर रहे थे लेकिन उन्होंने सोचा कि शायद कोई लड़की डैम किनारे खड़ी होकर मोबाइल से रील बना रही है इसलिए उन्होंने ध्यान नहीं दिया है डैम में कूदने के बाद पुलिस शव बरामद करने के लिए पहले स्थानीय मछुआरों की मदद ली लेकिन गहराई ज्यादा होने की वजह से दिक्कतेंआने लगी जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम बुलाई गई एसडीआरएफ की टीम लगातार बारिश और तमाम कठिनाइयों के बीच सर्च ऑपरेशन चलाया आखिरकार रविवार सुबह शव डैम किनारे उतराया हुआ मिला शव बारामदी के बाद पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट गई।