[ad_1]
सागर को दहला देने वाले ट्रिपल मर्डर केस की गुत्थी चावल से खुली है। वारदातस्थल पर मृतक महिला के शव पर चावल पड़े मिले थे, जिसके संबंध में पूछताछ करने पर आरोपी घबरा गया। पुलिस ने सख्ती दिखाई तो वह टूट गया और वारदात की पूरी कहानी उगल दी थी।
.
दरअसल, सागर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के नेपाल पैलेस के एक मकान में 30 जुलाई की रात मां और दो बेटियों के शव मिले थे। तीनों की हत्या की गई थी। पुलिस ने वारदातस्थल पर पहुंचकर जांच शुरू की। जांच के दौरान मृतक महिला की डेड बॉडी पर पका चावल पड़ा मिला था। जिससे पुलिस को संदेह हुआ कि वारदात खाना खाते समय किसी परिचित द्वारा की गई है। वारदातस्थल पर मौजूद पति विशेष पटेल से पूछताछ की गई। वहीं देवर प्रवेश पटेल की जानकारी निकाली गई। संदेह होने पर उसे हिरासत में लिया गया। पुलिस ने देवर प्रवेश से पूछताछ शुरू की। पूछताछ में उससे पूछा कि वारदात के दिन कहां थे? सागर आए थे क्या? जवाब में उसने कहा कि नौकरी करता हूं, कहां इतना समय मिलता है। लेकिन बाद में बोला कि हां सागर आया था। दोस्त से मिलकर वापस चला गया था। वह पुलिस को गुमराह करता रहा। लेकिन जब पुलिस ने सख्ती से पूछा कि भाभी के घर गया था? तो आरोपी देवर बोला-हां मैं दोपहर 2-3 बजे गया था। कुछ देर रुका था और वापस चला गया था। फिर पुलिस ने कहा कि भूख लगी होगी तो कुछ खाया था। जवाब में आरोपी बोला-हां चावल खाए थे। पुलिस का सवाल चावल किस सब्जी या दाल के साथ आए थे। यह सुन आरोपी घबरा गया। वह बोला सूखे चावल खाए थे। पुलिस ने कहां सूखे चावल कौन खाता है, झूठ बोल रहे हो। फिर बोला नमक के साथ खाए थे। जिस पर पुलिस ने कहा कि हमनें घर की किचन की जांच की है। घर में क्या बना था, हमें पता है। इसलिए सही बता दो। यह बात सुन आरोपी पसीने-पसीने हो गया और घबराते हुए बोला मटन के साथ खाए थे, पुलिस ने कहा क्यां? तो बोला मटन नहीं मटर की सब्जी के साथ खाए थे। आरोपी की घबराहट और झूठे जवाबों से पुलिस का शक गहराया और सख्ती से पूछताछ की गई। जिसके बाद आरोपी देवर प्रवेश टूट गया और वारदात की पूरी स्क्रिप्ट उगल दी।
वारदातस्थल पर डेडबॉडी पर पड़े मिले थे चावल।
सीने पर संसी मारी तो हंसिया से हमला कर हत्या की
उसने बताया कि वह शाम करीब 5 बजे नेपाल पैलेस में भाई विशेष पटेल के घर गया था। जहां भाभी वंदना पटेल, भतीजी अवंतिका पटेल उम्र 8 साल और छोटी भतीजी अन्विका पटेल उम्र 3 साल मिले थे। भाभी से कुछ पैसे मांगे थे। जिसको लेकर बहस हो गई। इसी दौरान भूख लगी थी तो कुछ खाने के लिए मांगा तो भाभी ने सूखे चावल दे दिए। चावल के साथ दाल या सब्जी मांगी तो उन्होंने कहा कि सूखे चावल हैं, खाना है तो खाओ। जिसके बाद कहासुनी होने लगी। तभी भाभी ने हाथ में ली संसी सीने पर मार दी। जिसके बाद आरोपी भड़क गया और गुस्से में भाभी को धक्का देकर पास में पड़ा हंसिया उठाकर एक के बाद एक 4 से 5 बार कर भाभी की हत्या कर दी। बीचबचाव करने आई बड़ी भतीजी अवंतिका पर 7 से 8 बार किए। जिससे उसकी भी मौत हो गई थी। इसके बाद बेडरूम में रो रही छोटी भतीजी अन्विका के सिर पर सिलबट्टा का पत्थर पटककर मार डाला था। तिहरे हत्याकांड को अंजाम देने के बाद आरोपी ने साक्ष्य मिटाने की कोशिश की। लेकिन सफल नहीं हो सका। जिसके बाद वह कपड़े बदलकर गहने और नकद रुपए लेकर भाग गया था। उसने हत्याकांड को लूट की वारदात दिखाने की कोशिश भी की थी।
मृतका मां और दो बेटियां।
कर्ज व पैसों की तंगी से परेशान रहता था आरोपी
आरोपी देवर प्रवेश पटेल से पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है। आरोपी ऑनलाइन सट्टा खेलने का आदी है। उस पर अक्सर कर्जा बना रहता है। वर्तमान में करीब डेढ लाख रुपए कर्जा है। इससे पहले 9 से 10 लाख रुपए कर्जा था जो बड़े भाई विशेष पटेल ने चुकाया था। मामले में पुलिस आरोपी से वारदात के अन्य बिंदुओं को लेकर पूछताछ कर रही है। हत्याकांड में अन्य लोगों के शामिल होने की संभावना पर भी जांच की जा रही है। हालांकि अब तक किसी दूसरे व्यक्ति के हत्याकांड में शामिल होने से जुड़े कोई साक्ष्य नहीं मिले हैं।
पति के खिलाफ नहीं मिला कोई साक्ष्य
अब तक की जांच में मृतका के पति विशेष पटेल की वारदात में संलिप्तता होने से जुड़ा कोई भी साक्ष्य पुलिस को नहीं मिला है। पति विशेष ने पुलिस को बताया था कि वारदात के दिन वह जिला अस्पताल में ड्यूटी पर था। विभागीय काम करने के बाद एसडीएम कार्यालय काम से गया था। जहां अपना काम पूरा कर देर रात घर पहुंचा था। घर में पत्नी और बेटियों के शव पड़े थे। किराएदार को जानकारी दी। जिसके बाद किराएदार ने कंट्रोल रूम पहुंचकर पुलिस को सूचना दी थी। पुलिस ने मृतका के पति के बयानों की जांच की है। उसने जो भी बताया, वह लगभग सही पाया गया है। पति के खिलाफ साक्ष्य नहीं मिलने पर फिलहाल पुलिस ने पति विशेष पटेल को घर भेज दिया है।
वारदात के हर बिंदु पर जांच की जा रही
एडिशनल एसपी लोकेश सिंहा ने बताया कि आरोपी प्रवेश पटेल पुलिस रिमांड पर है। जिससे वारदात को लेकर पूछताछ की जा रही है। उसका सहयोग करने वालों के संबंध में साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। वारदात में अन्य लोगों की संलिप्तता को लेकर भी जांच चल रही है।
यह था पूरा मामला
सागर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के नेपाल पैलेस में बने एक मकान में मंगलवार की रात वंदना पति विशेष पटेल उम्र 32 साल निवासी नेपाल पैलेस, बड़ी बेटी अवंतिका पटेल उम्र 8 साल और छोटी बेटी अनविका पटेल उम्र 3 साल के शव खून से लथपथ अवस्था में मिले थे। तीनों की धारदार हथियार से बार कर हत्या की गई थी। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराया गया है। हत्या का प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया। जांच करते हुए पुलिस ने मृतका वंदना के देवर प्रवेश पटेल को गिरफ्तार किया है। उसने ही भाभी और भतीजियों की हत्या की थी।
[ad_2]
Source link