[ad_1]
प्रतापगढ़ के अरनोद थाना क्षेत्र के चुपना मोहड़ा मार्ग पर शुक्रवार देर शाम 6 बजे प्रतापगढ़ से दलोट की ओ जा रहे तेज रफ्तार टेंपो ने दो बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी। टक्कर से दोनों बाइक सवार युवक 30 फीट उछलकर दूर जा गिरे। दो युवकों ने सिर,हाथ,पैर मे
.
जानकारी के अनुसार दोनों युवक प्रचार-प्रसार की पंपलेट बांटकर दलोट से प्रतापगढ़ की ओर आ रहे थे। दोनों युवक आपस में दोस्त थे। एक युवक पिछले दो-तीन महीने से अपने घर से दूर रहकर प्रतापगढ़ शहर के कच्ची बस्ती में अपनी दोस्त के साथ रहकर काम कर रहा था।
मौके पर मौजूद राहगीरों ने जानकारी देते हुए बताया अचानक धमाके की आवाज आते ही राहगीर घटना की जानकारी दौड़े तो पता चला बाइक सवार दोनों युवक बाइक के साथ अचानक से उछलकर एक कंटीली झाड़ियां में पड़ा, तो दूसरा सड़क किनारे लहूलुहान हालत में पड़ा नजर आया।
दोनों युवकों की पहचान मुकेश (20) पुत्र प्रभुलाल मीणा निवासी प्रतापगढ़ और गुरु (19) के रुप में पहचान हुई है। मुकेश घर परिवार में सबसे बड़ा था, घर परिवार के लालन-पालन की जिम्मेदारी मुकेश के ऊपर थी। मुकेश के परिचितों से मिली जानकारी के अनुसार गुरु पिछले तीन-चार महीना से अपने परिवार से अलग मुकेश के साथ कच्ची बस्ती में रह रहा था।
राहगीरों ने बताया घटना के समय टेंपो चालक भी टेंपो में फंस गया। जिसे 15 मिनट की मशक्कत के बाद चद्दर काटकर टेंपो से बाहर निकाला। वह घायल हालत में बस पकड़ कर दूसरी जगह इलाज के लिए भाग निकला।
[ad_2]
Source link