[ad_1]
नई दिल्ली. रितेश देशमुख की मोस्ट अवेटेड सीरीज ‘पिल’ जिओ सिनेमा पर स्ट्रीम हो चुकी है. इस सीरीज से एक्टर ने फिल्मों के बाद ओटीटी पर भी अपनी धाक जमा ली है. सीरीज में फार्मा इंडस्ट्री में चल रहे स्कैम और फ्रॉड्स को दिखाया गया है. इसी सीरीज में उनके बेटे का रोल निभा रहे 8 साल के हनीश कौशल ने News18Hindi को दिए इंटरव्यू में इस फिल्म से जुड़े कुछ खास पहुलओं के बारे में बताया है.
हनीश से जब पूछा गया कि ‘पिल’ में रितेश देशमुख के साथ काम करने से पहले आपने उनकी कौन सी फिल्म देखी थी. इसके जवाब में उन्होंने बताया, ‘ जब मैं उनके साथ काम करने पहुंचा तो मुझे पता ही नहीं था कि मेरे सामने कौन से एक्टर आने वाले हैं. मम्मा ने फिर मुझे उनकी फिल्म दिखाई कि आप इनके साथ काम करने वाले हो, मुझे तो यकीन ही नहीं हुआ कि मुझे उनके साथ काम करने का चांस मिल रहा है. मुझे उनकी फिल्म हाउसफुल 3 बहुत अच्छी लगती है.’
जब रितेश देशमुख ने देख लिए थे अंदर तक कपड़े
पहली बार सेट पर रितेश को देखकर हनीश का क्या रिएक्शन था? इसके जवाब में उन्होंने बताया कि उन्हें पहली नजर में देखते ही मेरा मुंह खुला रह गया था. इस फिल्म की शूटिंग के दौरान हमने बहुत मस्ती की थी. एक बार तो मेरी शर्ट बाहर निकल रही थी और रितेश सर ने देख लिया कि मैंने अंदर ब्लू पहन रखा है. उसके बाद उन्होंने मुझे बहुत चिढ़ाया कि ब्लू मेरा फेवरेट कलर है. सेट पर मैं अक्सर सभी के साथ बहुत मस्ती करता था.
[ad_2]
Source link