[ad_1]
राजस्थान हाईकोर्ट में भजनलाल नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार की ओर से एमएसपी पर बाजरा खरीद नहीं करने की की बात कहने के मामले में किसान नेता हिम्मत सिंह ने ट्वीट कर तंज कसा है। हिम्मत सिंह ने कहा है कि राजस्थान हाईकोर्ट में कल राज्य सरकार ने हलफ़नामा देकर क
.
आपको याद है ना जब 1 अगस्त को नेता विपक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा में किसान आंदोलन और किसानों की MSP की मांग पर आवाज़ उठाई तो कृषि मंत्री शिवराज चौहान ने खड़े होकर सरकारी बयान दिया था कि एमएसपी सरकार दे रही हैं और ये मोदी की सरकार जो उत्पादन की लागत पर कम से कम 50 फ़ीसदी जोड़कर किसानों एमएसपी दी जा रही है और यहीं दी जा रही है। कृषि मंत्री के बयान अनुसार MSP और लागत का 50% मुनाफ़े के साथ किसानों को मिल रही हैं।
हिम्मत सिंह ने अपने ट्वीट में कहा- मिस्टर, कृषि मंत्री आपने लोकसभा में राहुल गांधी जी को चैलेंज करते हुए सरकारी बयान दिया कि नेता विपक्ष ग़लत बयान बाज़ी कर रहे है। सरकार MSP दे रही है और यहीं दे रही राहुल गांधी अपने बयान को सत्यापित करे सरकार MSP नहीं दे रही हैं। अब आप बताए कृषि मंत्री, राजस्थान में आपकी पार्टी की सरकार राजस्थान हाईकोर्ट में हल्फ़नामा दायर कर कह रही हैं कि राज्य सरकार वर्ष-2024-25 में MSP पर बाजरा की ख़रीद नहीं कर रही है।
हर किसान को MSP नहीं मिलती- हिम्मत सिंह
उन्होंने आगे कृषि मंत्री को घेरते हुए कहा- मिस्टर, कृषि मंत्री दूसरी बात पहले तो आप जानकारी करे भारत के हर किसान को MSP नहीं मिलती, एक बहुत छोटे हिस्से को मिलती है। हिम्मत सिंह ने आंकड़े जारी किए। जैसे- धान 36.6%, गेहूं- 23%, तुर-0.8%, चना-20%, मूंग-11.4%, मसूर-4.3%, मूंगफली-.72%, सोयाबीन-.001%, सूरजमुखी-6.5%, सरसों-8.4%। उक्त आंकड़े सरकारी हैं तो MSP + 50% मुनाफ़ा कहां मिल रहा हैं ये आप साबित करे।
कौन से फार्मूला से MSP तय किया
उन्होंने आगे सवाल किया कि दूसरा तथ्य कौन से फार्मूला से MSP तय किया है? मूंग A2 = 3536 लागत + 50%=5303₹ A2+FL=5788+50%=8682₹ C2+50=7304+50%= 10,956₹ सरकार द्वारा निर्धारित MSP :- 8558₹। जबकि किसान की मांग है C2+50% के अनुसार MSP मिलना चाहिए। सरकार की ओर से दिया जाता है A2+FL+50% के अनुसार लेकिन उस अनुसार भी सरकार को 124 रुपए कम निर्धारित किया है। जो केवल 11% किसानों मिला है। ऐसे में हिम्मत सिंह ने शिवराज सिंह चौहान से सवाल किया कि कैसे कह रहे हो 50% मुनाफा मिल रहा है। यही कारण है की किसान MSP गारंटी पर कानून की मांग कर रहे हैं।
हिम्मत सिंह ने राहुल गांधी का आभार जताते हुए कहा- आपने भाजपा और आरएसएस सरकार का पर्दाफ़ाश किया। मुझे सर छोटूराम का वो वाक्य याद आ रहा जो उन्होंने 100 साल पहले दिया था..
‘ए भोले किसान, मेरी दो बात मान ले.. एक बोलना सीख और एक दुश्मन पहचान ले’ किसान भाइयों अब तो पहचान लो किसान विरोधी भाजपा और आरएसएस वालों को।
हाईकोर्ट में सरकार ने कहा MSP पर बाजरा खरीद नहीं
बता दें कि राजस्थान हाईकोर्ट में बाजरा की एमएसपी निर्धारित होने के बावजूद राज्य सरकार द्वारा खरीद नही करने के मामले में राज्य सरकार की ओर से जवाब पेश कर दिया गया। सरकार की ओर से अतिरिक्त महाधिवक्ता प्रवीण खंडेलवाल ने दस्तावेज पेश किया है जिसके अनुसार वर्ष 2024-25 में बाजरा एमएसपी पर नही खरीदने का हवाला दिया है।
वरिष्ठ न्यायाधीश एस चन्द्रशेखर व न्यायाधीश कुलदीप माथुर ने सरकार के हलफनामे के बाद आगामी सुनवाई पर कृषि सचिव को व्यक्तिगत तलब किया है। किसान कल्याण समिति ने याचिका में कहा कि पहले तो सरकार कह रही थी कि कैबिनेट की बैठक में बाजरे की खरीद को लेकर निर्णय किया गया लेकिन अब सरकार अचानक से इनकार कर रही है ये तो किसानों के साथ धोखा होने के समान है।
[ad_2]
Source link