[ad_1]
राजधानी जयपुर समेत पूरे प्रदेश में रविवार को गुरु पूर्णिमा महोत्सव मनाया जा रहा है। इसे लेकर सुबह से ही श्रद्धालु अपने इष्ट गुरूओं से आशीर्वाद लेने पहुंचे। जयपुर के आराध्य मंदिर श्री गोविंद देव जी में भी सुबह से ही भक्तों की भीड़ लगी रही। वही देवस्थान
.
मंदिर श्री गोविंद देव जी में इस दिन श्रीपाद् सनातन गोस्वामी महाराज के तीरोभाव तिथि उत्सव मनाया गया। वही ठाकुर श्रीजी का मंगला झांकी के बाद पंचामृत अभिषेक किया गया। पूर्णिमा के अवसर पर भगवान का विशेष अलंकार श्रृंगार किया गया। इसके साथ ही ठाकुर श्रीजी को बरफी का भोग लगाया गया ।
श्री गलता पीठ में गलतापीठाधीश्वर स्वामी अवधेशाचार्य से आशीर्वाद लेने पहुंचे भक्त
वही उत्तर भारत की प्रमुख श्री वैष्णव पीठ उत्तर तोदाद्रि मठ श्री गलता जी में गलतापीठाधीश्वर स्वामी अवधेशाचार्य महाराज के सान्निध्य में 3 दिवसीय गुरु पूर्णिमा महोत्सव रविवार से शुरू हुआ। श्री गलता पीठ के युवराज स्वामी राघवेन्द्र ने बताया- 3 दिवसीय गुरु पूर्णिमा महोत्सव के पहले दिन स्वामी अवधेशाचार्य महाराज ने गालव ऋषि, और कई पूर्ववर्ती आचार्यों का वैदिक विधि से पूजन किया। इसके बाद सुबह 7 बजे से परम पूज्य गलतापीठाधीश्वर स्वामी महाराज शिष्यों के के लिए गद्दी पर बैठे। इस अवसर पर पंचसंस्कारित होकर नवीन शिष्यों ने दीक्षा ग्रहण की व पुराने शिष्यों ने स्वामी जी के श्री चरणों का पूजन किया।
मंगलवार को 3 दिवसीय गुरु पूर्णिमा महोत्सव का विशाल सन्त भंडारे के साथ समापन किया जाएगा।
[ad_2]
Source link