[ad_1]
मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण में शुक्रवार को पुलिस कांस्टेबल की मौत गलत वाहन से बताने के कारण 1 करोड़ 13 लाख रुपए का क्लेम खारिज कर दिया।
.
कोर्ट से मिली जानकारी अनुसार 10 अक्टूबर 2022 को दाहोद रोड पर ऑटो से भिड़ंत होने पर कंट्रोल में तैनात पुलिस जवान गोपाल बुनकर की मौत हो गई। इस मामले में करीब 15 दिन बाद रिपोर्ट दर्ज कराई गई। इस रिपोर्ट में बताया कि गोपाल की बाइक को दूसरी बाइक ने टक्कर मार दी थी। पुलिस ने चालान पेश किया। कोर्ट में सुनवाई शुरू हुई तो बीमा कंपनी प्रतिनिधि की ओर से जो दस्तावेज पेश किए उसमें ऑटो से भिड़ंत बताया। ऐसे में अधिकरण के न्यायाधीश अभय जैन ने पुलिस की जांच को दोष पूर्ण मानते हुए 1 करोड़ 13 लाख 23 हजार 216 रुपए के क्लेम को खारिज कर दिया। इस संबंध में बागीदौरा क्षेत्र के छींच निवासी मृतक पुलिस कांस्टेबल गोपाल बुनकर की पत्नी संतोष बुनकर, बेटी सिद्धी और बेटा पीयूष की ओर से क्लेम का दावा किया गया था।
[ad_2]
Source link