[ad_1]
दुनियाभर में एक से बढ़कर एक खतरनाक जीव हैं, जो पलभर में किसी को भी मौत के घाट उतार सकते हैं. शेर से लेकर चीता तक, सांप से लेकर बिच्छू तक. ये वैसे जीव हैं, जो अपने पंजे से किसी को शिकार बना लेते हैं, तो कोई अपने जहर से मौत की नींद सुला सकता है. लेकिन इंसानों के लिए सबसे खतरनाक जीव की बात की जाए, तो उसका नाम जानकर आपको हैरानी होगी. बीबीसी अर्थ फोकस ने कुछ महीने पहले ही खतरनाक जीवों की लिस्ट जारी की थी. इस लिस्ट में बाघ तो टॉप 10 में भी जगह बनाने से चूक गया. वहीं, शेर, चीता, सांप, बिच्छू ये भी इंसानों की जान लेने में पिछड़ गए. फिर आप सोच रहे होंगे कि जब ये खतरनाक जानवर इस लिस्ट में शामिल नहीं है तो इंसानों की जान का दुश्मन कौन है? ऐसे में हम बता दें कि ये एक छोटा सा जीव है, जो हमारे घरों में भी पाया जाता है.
इस जीव का नाम मच्छर है, जो न सिर्फ हमारा खून चूसकर खुद जिंदा रहता है, बल्कि वो ऐसा करके हमें मार डालता है. बीबीसी अर्थ फोकस के मुताबिक, मच्छरों की वजह से हर साल 7 लाख 25 हजार से ज्यादा लोग दुनियाभर में मारे जाते हैं. इन मच्छरों की वजह से डेंगू से लेकर मलेरिया जैसे रोग होते हैं. अगर सही समय पर इसका इलाज न किया जाए तो ये धीरे-धीरे इंसान को मौत की आगोश में खींच लेते हैं. ऐसे में मच्छर को कम आंकने की गलती बिल्कुल नहीं करना चाहिए. हमें इससे सावधान रहने की जरूरत है. मौत के आंकड़ों के मुताबिक, ये इंसानों के लिए सबसे खतरनाक माना जाता है.
Photo Credit: Social Media
वहीं, मच्छरों के बाद अगर कोई दूसरा जीव इंसानों के लिए खतरनाक है तो वह कोई और नहीं, इंसान खुद है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, दुनियाभर में इंसान सालाना लगभग 4 लाख लोगों को मौत के घाट उतार देता है. यह सिर्फ सामान्य अपराधों का मामला है. इसमें जंग और अन्य अपराध से जुड़ी हत्याएं शामिल नहीं हैं. वहीं, तीसरे नंबर पर कोबरा-करैत, ताइपन जैसे सांप हैं, जिससे 1 लाख 38 हजार लोग हर साल मरते हैं. वहीं, चौथे नंबर पर कुत्ते हैं. जी हां, हम इसे अपने घरों में पालते हैं, लेकिन ये इंसानों का हत्यारा भी है. रिपोर्ट के मुताबिक, 60 हजार लोग दुनियाभर में कुत्तों की वजह से अपनी जान गंवाते हैं, जबकि पांचवें नंबर पर असैसिन बग नाम का एक कीड़ा है, जो हर साल 10 हजार से ज्यादा लोगों की जान लेता है. यह लोगों का खून चूसता है, जिससे एक खतरनाक बीमारी हो जाती है.
बिच्छू और शेर किस नंबर पर?
इंसानों के लिए सबसे खतरनाक जीवों की लिस्ट में बिच्छू छठवें पायदान पर है, जिसकी वजह से हर साल 35 सौ लोग मारे जाते हैं. सातवें नंबर पर मगरमच्छ, आठवें नंबर पर हाथी शामिल है. हाथी की वजह से भी हर साल सैकड़ों लोग मारे जाते हैं. वहीं, 9वें नंबर पर हिप्पो यानी दरियाई घोड़ों का नाम शामिल है. मूल रूप से अफ्रीका में पाया जाने वाला यह जीव हर साल 600 लोगों की जान ले लेता है. 10वें नंबर पर जंगल का राजा शेर है. चीता से लेकर बाघ तक टॉप 10 में शामिल नहीं हैं.
Tags: Khabre jara hatke, OMG News, Shocking news, Weird news
FIRST PUBLISHED : July 18, 2024, 09:09 IST
[ad_2]
Source link