[ad_1]
मृतक सिपाही याकूब और मृतका इशरत जहां
– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
पुलिस सेवा में चयन होने के बाद ट्रेनिंग में सिखाए जाने वाले पाठ को पुलिसकर्मी भूल रहे हैं। ट्रेनिंग में हथियार अनलॉक करना, सफाई करते समय और हथियार चलाते समय सावधानी आदि सिखाया जाता है। अलीगढ़ में ही दो मामले ऐसे हुए हैं जिनमें एक महिला की मौत हुई थी और अब एसओजी सिपाही की जान चली गई। दोनों ही मामले ट्रेनिंग में सिखाए जाने वाले पाठ को भूलते हुए नजर आ रहे हैं।
Trending Videos
8 दिसंबर 2023 को अलीगढ़ कोतवाली नगर के सीसीटीएनएस कार्यालय में ड्यूटी पर तैनात दरोगा मनोज शर्मा की पिस्टल से अचानक गोली चल गई थी। वहां पर पासपोर्ट की रिपोर्ट लगवाने आई महिला को गोली लगी। गंभीर रूप से घायल महिला को उपचार के लिए जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। लापरवाह दरोगा मनोज शर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मुकदमा पंजीकृत कराए जाने के आदेश दिए थे।
अभी ताजा मामला गभाना का है। गोकशी के आरोपियों की तलाश में थाना गांधीपार्क, गभाना एवं एसओजी की संयुक्त टीम गभाना में दबिश देने गई थी। वहां पर उप निरीक्षक मजहर हसन की पिस्टल फंस गई, जिसे दूसरे उप निरीक्षक राजीव कुमार ने अनलॉक करने का प्रयास किया। तभी पिस्टल से अचानक गोली चल गई, जो राजीव कुमार के पेट में लगते हुए पास में खड़े एसओजी हेड कांस्टेबल याकूब के सिर में जा लगी। जिससे एसओजी सिपाही याकूब की मौत हो गई और उप निरीक्षक राजीव कुमार घायल हो गए।
[ad_2]
Source link