[ad_1]
आईआईटी, एनआईटी के अंतिम राउंड की क्लोजिंग रैंक जारी की हुई है। अंतिम राउंड सीट आवंटन में जारी आकड़े के अनुसार इस वर्ष जेंडर न्यूट्रल पूल से छात्रों में आईआईटी की अंतिम सीट का आवंटन 16,968 एआईआर पर हुआ। इस स्टूडेंट्स को आईआईटी धारवाड़ की पांच वर्षीय इ
.
छात्राओं में 20 प्रतिशत फीमेल पूल कोटे कारण 25 हजार 824 रैंक वाली लड़की को भी आईआईटी धनबाद की माइनिंग ब्रांच मिली। इधर, एनआईटी की ओपन में जेंडर न्यूट्रल पूल से छात्रों में क्लोजिंग रैंक 13,68,129 ट्रिपल आईटी की 56,550 एवं जीएफटीआई की क्लोजिंग रैंक 5,34,773 रही। ओपन में फीमेल पूल से एनआईटी की क्लोजिंग रैंक 10,94,961 ट्रिपलआईटी की 67,091 एवं जीएफटीआई की क्लोजिंग रैंक 1,22,820 रही। एजुकेशन एक्सपर्ट आहूजा के अनुसार जोसा काउंसलिंग के पाँचवे राउंड में स्टूडेंट्स को आवंटित आईआईटी, एनआईटी में फाइनल प्रवेश के लिए अलग-अलग प्रवेश प्रक्रिया रहेगी। ऐसे स्टूडेंट्स जिन्हें पांचवें राउंड में फाइनल आईआईटी की सीटों का आवंटन हुआ, उन्हें आवंटित आईआईटी की वेबसाइट पर बाकी कॉलेज फीस एवं आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी प्राप्त कर फिजिकल रिपोर्टिंग के माध्यम से प्रवेश प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
प्रत्येक आईआईटी की फिजिकल रिपोर्टिंग की डेटस भी अलग-अलग है।इसके विपरीत जिन स्टूडेंट्स को एनआईटी, ट्रिपलआईटी एवं जीएफटीआई का आवंटन हुआ है, उन्हें पहले 24 से 26 जुलाई के बीच आंशिक प्रवेश फीस जमा कर अपनी मिली सीट को कन्फर्म करना होगा। नहीं तो उनकी आवंटित एनआईटी की सीट निरस्त कर दी जाएगी। यह आंशिक प्रवेश फीस सामान्य, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस के लिए 45 हजार रुपए एवं एससी-एसटी के लिए 20 हजार रुपए रखी गई है।
[ad_2]
Source link