[ad_1]
गिरिडीह के पचंबा-चित्तरडीह पथ पर एक्सीडेंट
गिरिडीह के पचंबा-चित्तरडीह पथ पर परियाना गांव के पास पिकअप वाहन की चपेट में आने से रविवार की सुबह एक बाइक सवार की मौत हो गई। घटना के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया। मृतक जमुआ थाना क्षेत्र के मधवा निवासी अरबाज अंसारी था।
.
घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया। सड़क जाम की सूचना मिलने पर पचंबा थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर मंटू कुमार सदलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास करने लगे।
क्या है पूरा मामला
घटना के संबंध में बताया जाता है कि जमुआ के मधवा निवासी अरबाज अंसारी रविवार की सुबह अपने घर से मामा को लाने के लिए पचंबा जा रहा था। इसी दौरान गिरिडीह के पचंबा तरफ से आ रही पिकअप वाहन ने परियाना गांव के पास उसे टक्कर मार दी। जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित लोग अज्ञात वाहन का पता लगाने और मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया।
जिससे सड़क की दोनों ओर से वाहनों की लंबी कतार लग गई। सड़क जाम की सूचना पर सदर बीडीओ गणेश रजक भी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाबुझाकर सड़क जाम हटवा दिया। साथ ही बीडीओ ने पीड़ित परिवार को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का आश्वासन दिया।
[ad_2]
Source link