[ad_1]
42 सालों बाद चक्रधरपुर में एसडीजेएम कोर्ट का भवन
पश्चिमी सिंहभूम के चक्रधरपुर अनुमंडल व्यवहार न्यायालय के नवनिर्मित भवन का झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस डॉ विद्युत रंजन षाड़ंगी ने किया उद्घाटन। इसके साथ ही 42 वर्षों बाद अब चक्रधरपुर अनुमंडल व्यवहार न्यायालय को अपना भवन मिला। अब यहां चक्रधरपुर अनुमंड
.
कल से शुरू हो जाएगा काम
समारोह को संबोधित करते हुए चीफ जस्टिस ने कहा कि चक्रधरपुर अनुमण्डल व्यवहार न्यायालय के नवनिर्मित भवन में कल से ही न्यायालय संचालन की प्रक्रिया शुरू की जायेगी। इसके साथ ही उन्होंने यहां इन्फ्रास्ट्रक्चर की जो कमी है उसे अगले छह महीने में पूरा करने के लिये डीसी को निर्देश दिया।
इनकी रही उपस्थिति
हाईकोर्ट जज सुजीत नारायण प्रसाद,दीपक रौशन जज हाईकोर्ट, जिला व सत्र न्यायाधीश विश्वनाथ शुक्ला, न्यायाधीश जोगेश्वर मणी, सचिव डालसा राजीव कुमार सिंह,उपायुक्त कुलदीप चौधरी, एसपी आशुतोष शेखर, डीडीसी संदीप मीणा एसडीएम पोड़ाहाट रीना हंसदा एसडीएम सदर अनिमेष रंजन, एएसपी पारस राणा, सरकारी अधिवक्ता पवन शर्मा,के अलावा काफी संख्या में प्रशासनिक अधिकारी व अधिवक्ता मौजूद रहे।
सात प्रखंड व 16 थानों के मामले का होगा समाधान
चक्रधरपुर अनुमंडलीय कोर्ट(टेन कोर्ट) में चक्रधरपुर पोड़ाहाट अनुमंडल अंतर्गत सात प्रखंड व करीब 16 थाने वर्तमान में संचालित है।जिसके सभी मामले अब इसी एसडीजेएम कोर्ट में ही सुनवाई होगी। जिससे लोगों को सम्यक के साथ पैसे की भी होगी बचत।
[ad_2]
Source link