[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
लंदन, एजेंसी। हेनरी पैटन और हैरी हेलियोवारा की गैर वरीयता प्राप्त जोड़ी ने विम्बलडन के पुरुष युगल का खिताब जीत लिया। फिनलैंड के हैरी और ब्रिटेन के हेनरी ने शनिवार देर रात ऑस्ट्रेलिया के मैक्स पर्सेल और जॉर्डन थॉम्पसन को 6-7, 7-6, 7-6 से हराकर एक साथ पहला ग्रैंड स्लैम खिताब जीता। हैरी विम्बलडन में पुरुष युगल की ट्रॉफी जीतने वाले अपने देश के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। मैच जीतने के बाद वह अपने आंसू नहीं रोक पाए। हेनरी पेशेवर युग में ऑल इंग्लैंड क्लब में पुरुष युगल जीतने वाले तीसरे ब्रिटिश खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले 2012 में जोनाथन मैरे और पिछले साल नील स्कूप्स्की ने यह खिताब जीता था।
———-
कैटरीना और टेलर बनीं चैंपियन
महिला युगल की ट्रॉफी चेक गणराज्य की कैटरीना सिनिकोवा और अमेरिका की टेलर टाउनसेंड की जोड़ी ने जीती। सिनिकोवा और टेलर ने फाइनल में कनाडा की गैब्रिएला डाब्रोवस्की और न्यूजीलैंड की एरिन रूटलिफ को 7-6, 7-6 से हराया। सिनिकोवा का यह यहां तीसरा युगल खिताब है। उन्होंने लंबे समय तक अपनी युगल जोड़ीदार रही बारबोरा क्रेजिकोवा के एकल चैंपियन बनने के कुछ देर बाद अपने नाम पर एक और ट्रॉफी जोड़ी।
चेक गणराज्य की सिनिकोवा ने हमवतन क्रेजिकोवा के साथ मिलकर सात ग्रैंड स्लैम खिताब जीते हैं। उन्होंने इस साल फ्रेंच ओपन में कोको गॉफ के साथ जोड़ी बनाकर खिताब जीता था। टेलर के साथ यह उनका पहला खिताब है। टाउनसेंड का यह पहला ग्रैंड स्लैम खिताब है।
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
[ad_2]
Source link