[ad_1]
हरियाणा के अंबाला जिले में CIA-2 की टीम ने बदमाश को देसी कट्टा व 4 जिंदा रौंद के साथ काबू किया है। आरोपी गांव खानअहमदपुर का रहने वाला गुरसेवक उर्फ सेवक है, जो SSR नाम का ग्रुप चलाता है। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करके आगामी कार्रवाई कर रही है।
.
अंबाला CIA-2 की टीम मुलाना थाना एरिया जीटी रोड पर गांव धीन के पास गश्त पर तैनात थी। इसी बीच, गुप्त सूचना मिली कि गांव खानअहमदपुर निवासी गुरसेवक उर्फ सेवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर SSR नाम का ग्रुप बनाया हुआ है। जिन्होंने इलाके के कुछ लोगों पर दहशत का माहौल बनाकर फिरौती मांगने की सलाह बनाई हुई है।
ग्रुप के सदस्यों के पास अवैध हथियार है। आरोपी गुरसेवक अपने पास अवैध हथियार रखता है, जो अभी भी अवैध हथियार को अपनी डब में लगाकर गांव के बाहर ही सड़क पर घूम रहा है।
देसी कट्टा व 4 रौंद मिले
पुलिस की टीम मुखबिर के साथ गांव खानअहमदपुर पहुंची। यहां गांव के बंद पड़े स्कूल की दीवार के पास गुरसेवक खड़ा हुआ मिला। पुलिस ने मुखबिर के इशारे पर आरोपी को काबू कर लिया। तलाशी लेने पर आरोपी की जेब से एक देसी कट्टा व 4 जिंदा रौंद बरामद हुए। CIA-2 की टीम ने आरोपी को काबू कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं, आरोपी के खिलाफ मुलाना थाने में आर्म्स एक्ट के तहत धारा 25(6) के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
[ad_2]
Source link