[ad_1]
पलामू में धमकी देने वाला अपराधी गिरफ्तार
विश्रामपुर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी दानिश हुसैन से दो लाख रुपए रंगदारी मांगने वाले शातिर अपराधी आरिफ चुड़ी फरोस को पलामू पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
.
आरिफ के खिलाफ कार्यपालक पदाधिकारी दानिश हुसैन ने रंगदारी मांगने और जान मारने की धमकी देने से संबंधित एफआईआर पांच जुलाई को विश्रामपुर थाना में दर्ज कराया था।
आरिफ चुड़ी फरोस बिहार के बक्सर स्थित डडुरा गांव का रहने वाला है। वर्तमान में बिश्रामपुर के दर्जा मुहल्ला में रह रहा है। विश्रामपुर पुलिस को रंगदारी मांगने और बम पटकने से संबंधित दो मामलों में आरिफ की तलाश पहले से थी।
पलामू का किंग हूं दो लाख दो नहीं तो विश्रामपुर छोड़ दो
आरिफ चूड़ी फरोश विश्रामपुर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी से हर महीने 2 लाख रुपए रंगदारी की डिमांड कर रहा था। आरिफ ने कार्यपालक पदाधिकारी को व्हाट्सएप कॉल कर धमकी दिया था।
आरिफ ने खुद को पलामू का किंग बताया और कार्यपालक पदाधिकारी से कहा कि विश्रामपुर नगर परिषद में काम करना है तो हर माह 2 लाख देना होगा नहीं तो अपने गैंग के लड़के को एक हजार देकर गोली मरवा देगा। जिंदा रहना है तो विश्रामपुर छोड़ दो नहीं तो पैसा दो।
धमकी के बाद स्पेशल टीम बनाई गई
विश्रामपुर एसडीपीओ राकेश सिंह ने बताया कि कार्यपालक पदाधिकारी को धमकी देने का मामला समाने आने के बाद एसपी ने आरिफ की गिरफ्तारी के लिए स्पेशल टीम बनाया था। आरिफ पलामू के अलावे गढ़वा में भी आपराधिक वारदातों को अंजाम देता रहा है। विश्रामपुर नगर परिषद के कर्मियों को डराकर वह पहले रंगदारी वसूल चुका है।
[ad_2]
Source link