[ad_1]
हरियाणा के सिरसा में चोरी की लगातार बढ़ती घटनाओं ने शहरवासियों की नींद उड़ा दी है। पुलिस एक मामले की छानबीन शुरू ही करती है कि दूसरा मामला चोरी का सामने आ जाता है। गत दिवस चोरों ने चोरी की 5 घटनाओं को अंजाम दिया। इस दौरान पूर्व डिप्टी सीएम के आवास के
.
पहली घटना में चोर डबवाली रोड स्थित न्यू लाइफ केयर हॉस्पिटल के पास से बाइक चुराकर ले गए। ये बाइक हॉस्पिटल के डॉ दिनेश कुमार गिजवानी के नाम से हॉस्पिटल स्टाफ ने ले रखी थी। डॉ गिजवानी का कहना है कि 11 जुलाई की शाम को स्टाफ कर्मचारी कमलजीत ने बाइक हॉस्पिटल के पास खड़ी की थी। रात करीब साढ़े 8 बजे कमलजीत बाहर गया तो बाइक गायब मिला।
दूसरी घटना में चोर सदर बाजार स्थित कम्बोज इलेक्ट्रॉनिक्स से हजारों की नकदी व सामान चुराकर ले गए। दुकान संचालक पवन कुमार निवासी गांव माधोसिंघाना का कहना है कि गत दिवस वह रात 9 बजे दुकान मंगल करके चला गया था। अगले दिन सुबह आकर देखा तो दुकान के ताले टूटे मिले। अंदर जाकर देखा तो गल्ले से 15 हजार रुपये,लैपटॉप,कॉपर वायर व इलेक्ट्रॉनिक्स का अन्य सामान गायब मिला। इसके बाद घटना की जानकारी शहर थाना पुलिस को दी।
हॉस्पिटल में घुसकर चुराए 3500 रुपए
तीसरी वारदात में एक चोर डबवाली रोड स्थित ललित हेल्थ एंड चाइल्ड केयर हॉस्पिटल से 3500 रुपये की नकदी चुराकर ले गया। सिविल लाइन थाना पुलिस को दी शिकायत में हॉस्पिटल के डॉक्टर ललित मोहन ने बताया कि 11 जुलाई की देर रात को एक नकाबपोश युवक हॉस्पिटल में आया और गौशाला के दानपात्र से 3500 रुपये चुराकर ले गया। जिसकी फोटो हॉस्पिटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने डॉक्टर ललित की शिकायत पर अज्ञात युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
पूर्व डिप्टी सीएम निवास के सामने से चुराया बाइक
इसके अलावा पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के निवास के सामने चोर बाइक चुराकर ले गए। सिविल लाइन थाना पुलिस को दी शिकायत में झोपड़ा रोड निवासी संदीप सैनी का कहना है कि गत दिवस उसने चौ.देवीलाल पार्क नजदीक पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला निवास के पास अपना बाइक खड़ा किया था। दोपहर करीब 2 बजे वह वापस आया तो बाइक गायब मिला।
इसी प्रकार चोर शहीद भगत सिंह स्टेडियम से भी एक बाक चोरी करके ले गए। पुलिस को दी शिकायत में खन्ना कॉलोनी निवासी राजकुमार का कहना है कि वह शाम को बाइक पर सवार होकर शहीद भगत सिंह स्टेडियम में सैर करने गया था। उसने स्टेडियम में ही अपनी बाइक खड़ी कर दी। एक घंटा सैर करने के बाद बाइक संभाला तो वह गायब मिला। इसके बाद इसकी सूचना सिविल लाइन थाना पुलिस को दी।
[ad_2]
Source link