[ad_1]
शहर के बायपास पर उतारे गए अबैध तार।
भिण्ड शहरी क्षेत्र में ट्रांसफार्मर पर जुड़े हुए अवैध तारों को हटाने के लिए बिजली विभाग के द्वारा कार्रवाई की गई है। अवैध तारों को हटाते हुए टीम के द्वारा उसे जब्त किया गया और सरकारी वाहन में लादकर ले जाया गया है। कार्रवाई के दौरान विभाग के अधिकारी भ
.
उल्लेखनीय है कि भिण्ड शहर में बड़े पैमाने पर ट्रांसफार्मर पर कटिया डालने का चलन पिछले काफी दिनों से चल रहा है। जबकि इन तारों की वजह से अक्सर हादसे भी हो जाते हैं लेकिन फिर नागरिकों के द्वारा काफी दूर तक अवैध तार बिछाते हुए ट्रांसफार्मर पर जोड़ दिए जाते हैं। गुरुवार दोपहर के समय बिजली विभाग के अधिकारियों के द्वारा ऐसे अवैध तारों को हटाने का निश्चय किया गया। जिसके बाद टीम ने वायपास रोड स्थित मेला के सामने, सर्किट हाउस के पास, अवंतीबाई चौराहा रोड के पास से जितने भी सफेद तार ट्रांसफार्मर पर जुड़े हुए थे उन्हें काट दिया है। वहीं जब स्थानीय लोगों को इस बात की जानकारी लगी तो कुछ एक जगह पर लोगों ने नाराजगी भी जताई लेकिन विभागीय अधिकारियों ने किसी की भी एक न सुनी और अवैध तारों को काटने का क्रम जारी रखा गया।
बिजली का तार जब्त कर लें गये बिजली कर्मचारी।
इस संबंध में जब विद्युत वितरण कंपनी के उपमहाप्रबंधक विशाल उपाध्याय से बात की गई तो उनका कहना था कि अवैध तारों को हटाने की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। कार्रवाई के दौरान बिजली विभाग की टीम के साथ में पुलिस फोर्स भी चल रहा था। क्योंकि भिण्ड में जब भी बिजली विभाग की टीम के द्वारा अवैध तारों को हटाने और बिजली चोरी राकने के लिए कार्रवाई की जाती है तो अक्सर विवाद की स्थिति निर्मित हो जाती है।
दर्जनों ट्रांसफार्मर पर है बिजली चोरी
ज्ञात हो कि शहर के विभिन्न जगहों पर लोगों के द्वारा ट्रांसफार्मर पर अवैध तारों का मकड़ जाल डाल दिया गया है। इन अवैध तारों की वजह से ट्रांसफार्मर पर अधिक लोड बढ़ जाता है और ट्रांसफार्मर जल्दी खराब हो जाते हैं। इसके साथ ही बरसात के मौसम में इन तारों से अप्रिय घटना घटित होने की घटनाऐं भी हो जाती हैं। कई कॉलोनियां ऐसी हैं जहां पर घरों की दीवाल से सटाकर तारों को ले जाया गया है। ऐसे में अगर तार कटा होता है तो किसी को पता भी नहीं चलता है और बरसात में नमी होने पर करंट लगने का डर बढ़ जाता है। सदर बाजार, हाउसिंग कॉलोनी, झांसी मोहल्ला, शहीद कॉलोनी, राजहोली, महावीर गंज, सुभाष नगर जेल रोड के साथ ही और भी कई ट्रांसफार्मर ऐसे हैं जहां पर अवैध तारों का मकड़ जाल डला हुआ है।
बिना कनेक्शन के डालते हैं तार
शहरी क्षेत्र के बाहर अधिकांश ऐसे लोग भी हैं जिनके घरों और दुकानों पर बिजली का कनेक्शन नहीं लिया गया है, लेकिन फिर भी वे ट्रांसफार्मर से सीधा तार डालते हुए बिजली का उपयोग कर रहे हैं। पिछले दिनों शहर में बिजली चोरी रोकने के लिए अभियान चलाया गया था जिसके चलते कई लोगों ने अवैध तार हटा भी लिए थे। लेकिन जैसे ही टीम अपना मुंह फेरती है वैसे ही फिर से अवैध तारों का ट्रांसफार्मर पर जमावड़ा शुरु हो जाता है।
उप महाप्रबंधक विशाल उपाध्याय का कहना हैं गुरुवार को अवैध तार हटाते हुए ट्रांसफार्मर पर बढऩे वाले अतिरिक्त भार को मुक्त किया गया है। आगे भी इसी तरह की कार्रवाई जारी होगी।
[ad_2]
Source link