[ad_1]
एसपी ऋचा तोमर ने रायपुर थाने में विभिन्न प्रकार के 25 फल और छायादार पौधे लगाए और इनकी देखभाल का संकल्प दिलाया।
झालावाड़ एसपी ऋचा तोमर ने जिले की बनौर ग्राम पंचायत में ग्रामीणों की बैठक लेकर 1 जुलाई को लागू नए कानून की जानकारी दी। उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। ग्राम पंचायत बनौर में ग्राम वासियों, सीएलजी सदस्यों की बैठक ली। इसमें एसपी ऋचा तोमर, पिड़ावा
.
एसपी ऋचा तोमर ने मौजूद लोगों से कहा- बेटों के साथ-साथ बेटियों को भी शिक्षा से जोड़ें। उन्होंने कहा- ग्रामीण क्षेत्रों में कई रूढ़िवादी परंपराएं भी चल रही हैं। ऐसे में उनको समाप्त करते हुए अपने-अपने बच्चों को शिक्षा से जोड़ने में अग्रणी भूमिका निभाएं। इस दौरान नए आपराधिक कानून के संबंध में ग्रामवासियों को जानकारी देकर उनको जागरूक रहने को लेकर चर्चा की। साथ ही जनसुनवाई कर पुलिस संबंधी समस्याओं का मौके पर निराकरण किया। वहीं, एसपी ने बारिश के दौरान आमजन से अधिक से अधिक पौधारोपण करने की अपील की।
इस अवसर पर थाना रायपुर परिसर के पार्क में पुलिस जाब्ता और प्रबुद्धजनों के साथ वन महोत्सव के तहत विभिन्न प्रकार के 25 फल और छायादार पौधे लगाए और इनकी देखभाल का संकल्प दिलाया। वर्षा ऋतु के मध्य नजर आमजन को अधिक से अधिक पौधारोपण करने की अपील की गई। इसके बाद थाने में विजिट कर स्थानीय जाब्ते से अलग-अलग चर्चा की साथ ही थानाधिकारी को आवश्यक निर्देश भी दिए।
[ad_2]
Source link