[ad_1]
पाली के हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र स्थित क्रिकेट एकेडमी प्रेक्टिस करते खिलाड़ी।
भारतीय क्रिकेट टीम ने हाल ही में T-20 वर्ल्ड कप जीता। इससे पूरे देश के क्रिकेट प्रेमी काफी खुश हैं। पिछले कुछ साल में IPL, RPL जैसे टूर्नामेंट में छोटे शहरों के युवाओं को भी मौका मिल रहा है। जोधपुर के रवि विश्नोई और नागौर के महिपाल लोमरोर IPL में खेल
.
उन्हें परफेक्ट क्रिकेटर बनाने के लिए एकेडमी तक भेज रहे हैं। पाली शहर में 7 क्रिकेट एकेडमी में 300 के करीब बच्चे क्रिकेट के गुर सीख रहे हैं।
आइए जानते हैं कि यह परिवर्तन कैसे आया…
एकेडमी ग्राउंड में बॉलिंग की प्रैक्टिस करता खिलाड़ी।
IPL, RPL के जरिए क्रिकेट में मौका मिलने का बढ़ा चांस
राजस्थान क्रिकेट एकेडमी के पाली जिलाध्यक्ष धर्मवीर सिंह शेखावत ने बताया- आईपीएल, आरपीएल आने के बाद परिजन यह सपना देखने लगे हैं कि उनका बेटा क्रिकेट एकेडमी में जाकर क्रिकेट के गुर सीखेगा तो आने वाले टाइम में उसे आईपीएल, आरपीएल में मौका मिल सकता है।
आगे इंडियन टीम में जाने के रास्ते भी खुल सकते हैं। ऐसे में पिछले कुछ सालों में सभी जिलों में क्रिकेट एकेडमी खुल रही हैं। पाली जैसे छोटे जिले में करीब 20 से ज्यादा क्रिकेट एकेडमी हैं।
पाली के हाऊसिंग बोर्ड क्षेत्र स्थित क्रिकेट एकेडमी में बच्चों को क्रिकेट के गुर सीखाते हुए कोच रवि तुंगारिया।
रोजाना चार-पांच घंटे करवाते हैं मेहनत
एकेडमी के कोच रवि तुंगारिया ने बताया- एकेडमी में आने वाले बच्चों को रोजाना चार से पांच घंटे बैटिंग, फील्डिंग, बॉलिंग का अभ्यास करवाया जाता है। पाली से कई बच्चे अंडर-14, अंडर-16 खेलने जा चुके हैं। कुछ तो रणजी में भी सिलेक्ट हुए हैं।
तीन साल से कर रहा हूं प्रैक्टिस
13 साल के समरप्रताप ने बताया- एकेडमी में पिछले 3 साल से आ रहा हूं। ऑलराउंडर हूं। अंडर-14 राजस्थान टीम से खेल चुका हूं। रोजाना तीन घंटे अभ्यास करता हूं। रविन्द्र जडेजा जैसा क्रिकेटर बनने का सपना है।
एकेडमी ग्राउंड में प्रैक्टिस करता खिलाड़ी।
दो बार राजथान चैलेंजर में खेला
पाली के मानव तुंगारिया ने बताया- मैं दो बार अंडर-16 राजस्थान चैलेंजर ट्रॉफी में खेल चुका हूं। क्रिकेट में अपना भविष्य बनाना चाहता हूं। इसलिए रोजाना चार-पांच घंटे प्रैक्टिस करता हूं और पढ़ाई भी जारी है।
पाली के हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र स्थित क्रिकेट एकेडमी में बच्चों को क्रिकेट के गुर सिखाते हुए कोच रवि तुंगारिया।
[ad_2]
Source link