[ad_1]
चित्तौड़गढ़ में दोपहर को अचानक मौसम में बदलाव आया है। कुछ देर के लिए तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश भी हुई।
चित्तौड़गढ़ में दोपहर को अचानक मौसम में बदलाव आया है। कुछ देर के लिए तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश भी हुई। आसमान में बादल छाने से लोगों को तेज धूप से राहत तो मिली लेकिन गर्मी से नहीं राहत नहीं मिली। हल्की बारिश होने के कारण उमस में बढ़ोतरी हुई है। मौस
.
तेज हवाओं के साथ हुई हल्की बारिश
चित्तौड़गढ़ सहित पूरे राजस्थान में नौतपा का असर शनिवार से देखा जा रहा है। रविवार सुबह तक भी नौतपा के कारण तेज धूप सहना पड़ा। सुबह से ही गर्मी और उमस से लोग परेशान हो रहे थे। दोपहर लगभग 1:30 बजे के करीब अचानक मौसम में बदलाव हुआ और आसमान में बादल छा गए। उसके कुछ देर बाद ही तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश भी हुई। आसमान में बादल छाने से लोगों को तेज धूप से राहत तो मिली लेकिन गर्मी से अभी तक राहत नहीं मिली। हल्की बारिश होने के कारण उमस में भी बढ़ोतरी हो गई। बारिश से पहले तक भी चित्तौड़गढ़ में बाहर का तापमान 44 डिग्री सेल्सियस था।
बारिश से अपने आप को बचाते हुए मजदूर।
मौसम विभाग ने गर्मी को लेकर जताई थी संभावना
मौसम विभाग ने 28 मई तक हीटवेव चलने और गर्मी प्रबल रहने की आशंका जताई थी। इसको लेकर जिले में ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है। जबकि बारिश को लेकर मौसम विभाग की ओर से कोई भी पूर्वानुमान नहीं लगाया गया। ना ही बारिश की कोई भी संभावना जताई गई थी। उम्मीद की जा रही है कि इसी तरह शाम तक अगर धूप नहीं निकली और बारिश हुई तो रात की गर्मी से राहत मिल सकती है।
[ad_2]
Source link