[ad_1]
बड़वानी जिले में इस बार कक्षा 5वीं और 8वीं का वार्षिक परीक्षा परिणाम 95 प्रतिशत से अधिक रहा है। वहीं कई विद्यार्थी असफल रहे। इनकी उत्तर पुस्तिकाओं का रिवैल्यूएशन का काम भी पूरा हो चुका है। हालांकि रिवैल्यूएशन में कितने विद्यार्थियों का परिणाम सुधरा है
.
जिन विद्यार्थियों को पूरक मिली या अनुतीर्ण रहे हैं, उनके लिए राज्य शिक्षा केंद्र ने बीते वर्ष की तरह इस बार भी दूसरा अवसर दिया है। इन विद्यार्थियों के लिए 3 से 8 जून तक फिर परीक्षाओं का आयोजन होगा। जिले में 75 जन शिक्षा केंद्रों पर यह परीक्षा का आयोजन होगा।
जानकारी के अनुसार इस वर्ष कक्षा 8वीं में कुल 16 हजार 64 विद्यार्थी शामिल हुए थे। जिसमें 95.11 प्रतिशत यानी 15 हजार 278 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए तथा 25.91 प्रतिशत यानी 4 हजार 162 विद्यार्थियों ने 85 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए।
वहीं, कक्षा 5वीं का परीक्षा परिणाम 95.38 प्रतिशत रहा। इसमें इस वर्ष कुल 25 हजार 456 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। जिसमें 24 हजार 279 उत्तीर्ण रहे। जबकि 5 हजार 48 यानी मात्र 19.83 प्रतिशत विद्यार्थी ही 85 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल करने में सफल रहे।
[ad_2]
Source link