उपेंद्र तिवारी

दुद्धी के अमवार चौकी क्षेत्र के सुंदरी गांव के करिवा लेवा टोला में एक विवाहिता महिला की कुएं में डूबने से मौत हो गई। अमवार चौकी इंचार्ज ने बताया कि 45 वर्षीय पानकुवर देवी पत्नी ईश्वरी प्रसाद निवासी टोला करिवा लेवा ग्राम सुंदरी की कुएं में डूबने से मौत हो गई। सूचना पर पहुँची पुलिस ने पंचनामा के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। और पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है। मृतका विवाहिता महिला के दो लड़का एक लड़की कुल तीन बच्चे है। जिनके सिर माँ का साया उठ गया है। वही महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है।