अभिषेक शर्मा
डाला – चोपन थाना के तेलगुड़वा क्षेत्र में एक तेज रफ्तार टीयूवी कार अनियंत्रित होकर विद्युत पोल में टकरा गई । जिससे कार में सवार तीन व्यक्ति बाल बाल बच गए ,बड़ी दुर्घटना टल गया। कार को विद्युत पोल में टकराने से कार व पोल क्षतिग्रस्त हो गया जिससे क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति प्रभावित हो गया।
मिली जानकारी अनुसार शुक्रवार की सुबह करीब साढ़े दस बजे एक तेज रफ्तार टीयूवी कार वाराणसी शक्तिनगर स्टेट हाईवे स्थित पारसपानी से तेलगुड़वा की तरफ जा रही थी की तेलगुड़वा से करीब एक किमी. पहले अनियंत्रित होकर विद्युत पोल में टकरा गई । जिससे कार में सवार तीन व्यक्ति में संतोष कुमार पुत्र शंकर निवासी कटौली, राम चन्द्र पुत्र रामेश्वर निवासी मझौली, नित्य नारायण पुत्र मनमोहन निवासी झारोकला थाना दुद्धी बाल बाल बच गए जो मामूली रूप से चोटिल हुए बड़ी घटना टल गया । टक्कर हो जाने से कार व विद्युत पोल क्षतिग्रस्त हो गया । पोल क्षतिग्रस्त होते ही मौके पर विद्युत विभाग के कर्मचारी व अधिकारी भी पहुंच गए । विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने बताया कि कार द्वारा पोल में टक्कर में लगने से पोल क्षतिग्रस्त हो गया है और पारसपानी उप सबस्टेशन से जुड़े कोटा आदि ग्रामीण क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति प्रभावित हो गया है ।
कार सवार ने बताया कि हम तीनो कार सवार थाना चोपन के कोटा टोला पतगड़ी क्षेत्र में एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद रॉबर्ट्सगंज के लिए जा रहे थे की तेलगुड़वा के पहले मुख्य मार्ग पर तीव्र गति से चलती हुई वाहन में अचानक किन्ही कारणों से ब्रेक लग गया । ब्रेक लगाते ही कार अनियंत्रित हो होकर विद्युत पोल में टकरा गई ।
