मिलिन्द कुमार

घोरावल सोनभद्र रामनवमी पर विश्व हिंदू परिषद के बैनर तले नगर अध्यक्ष कृष्ण कुमार के नेतृत्व में कस्बा घोरावल में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे पंडित हरिराम मिश्रा ने कहा कि जब -जब होई धरम की हानी, बाढ़हि असुर अधम अभिमानी, तब-तब धरि प्रभु विविध शरीरा, हरहि दयानिधि सज्जन पीरा अर्थात जब-जब पृथ्वी पर धर्म की हानि होती है, दुष्टों का प्रभाव बढ़ने लगता है, तब सज्जनों की पीड़ा हरने के लिए प्रभु का अवतार होता है। शोभायात्रा की शुरुआत रथ पर सवार श्री राम, लक्ष्मण, जानकी व हनुमान जी की झांकी की पूजन के पश्चात प्रेम कुटीर आश्रम के पास स्थित श्री रामेश्वर रामलीला मंच से ढोल नगाड़ा व विशाल हिंदू जनमानस के साथ निकली, शोभायात्रा के नगर भ्रमण के दौरान राम भक्तों का समूह जय श्री राम जय श्री राम व राम लक्ष्मण जानकी जय बोलो हनुमान जी के नारे लगाते हुए उत्साह पूर्वक झूमते नजर आए। जब शोभायात्रा शिवद्वार रोड पर पहुंची तो बजरंगी शिखर उमर व मित्र मंडली के द्वारा जुलिया में चल रहे रामभक्तो को शर्बत वितरण किया गया जैसे जैसे जुलूस आगे बढ़ते जा रही थी वैसे-वैसे लोगों में उत्साह भी बढ़ता जा रहा था जुलूस जब चांदी वाले मोड़ के पास पहुंची तो अपना दल के नेता श्याम कन्हैया व संघ के नगर कार्यवाह हिमांशु उमर के द्वारा श्रद्धालुओं को भीषण गर्मी में ठंडक देने हेतू रूहअफजा की व्यवस्था की गई। अंत में प्रभु श्री राम जानकी मंदिर के पर विश्व हिंदू परिषद के विभाग मंत्री राजीव कुमार ने सामूहिक हनुमान चालीसा, आरती करने के पश्चात श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण कर सभी का आभार व्यक्त किया।
इस विशाल शोभा यात्रा में मुख्य रूप से जिला मंत्री नंदलाल उमर, कृष्णानंद मिश्र, अशोक अग्रहरी, रामानंद पांडे, बाबूलाल शर्मा, भाजपा नेता कैलाश बैस, धनंजय पाठक, अशोक उमर, रमेश राम, बजरंग दल के पूर्व जिला संयोजक प्रसून कुमार, श्रीपति त्रिपाठी, श्याम जी सेठ, शुभम, कौशल, सुनील, शनि, राजकुमार राणा, प्रवीण, हनुमान, रामासरे पटेल, आदि उपस्थित रहें।