उपेन्द्र तिवारी दुद्धि
पुलिस अधीक्षक सोनभद्र,के निर्देशन में अपराध पर प्रभावी रोकथाम लगाने व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन तथा क्षेत्राधिकारी दुद्धी के निकट नेतृत्व में विण्ढ़मगंज पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर आज शुक्रवार को अपहरण से सम्बन्धित प्रकरण में अपृहता को बरामद कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई।तथा अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्त नंदू अगरिया पुत्र बालचन्द अगरिया निवासी कैलान थाना भवनाथपुर गढ़वा झारखण्ड को विण्ढ़मगंज पुलिस द्वारा रेलवे स्टेशन विण्ढ़मगंज के पास से शुक्रवार की सुबह करीब 07.00 बजे गिरफ्तार कर मा0 न्यायलय भेजा गया।गिरफ्तार करने वाली टीम में

उ0 नि0 शेषनारायण पांडे, का0 फिरोज खान, का0 भूपेंद्र पांडे, म0का आराधना यादव थाना विण्ढ़मगंज जनपद सोनभद्र शामिल रहे।