
अभिषेक शर्मा
डाला सोनभद्र – स्थानीय जामा मस्जिद डाला में इस्लामिक माह रमजान उल मुबारक का अलविदा जुम्मा अंतिम शुक्रवार को हजारों की संख्या में मकामी एवं अन्य आसपास के सभी मुस्लिम बंधु जुमा की नमाज पढ़ने अपने निकटतम जामा मस्जिद डाला में तय समयानुसार पहुंचे जहां की पेश इमाम जुबेर अहमद साहब ने पढ़ाई जुम्मा की नमाज एवं लोगों को रोजा रखना व नेकी कर इबादत करना गरीब मिस्कीन की मदद करना एवं अलविदा जुम्मा के महत्व के बारे में बताया दोपहर 1:15 बजे पढ़ी गई नमाज बाद नमाज मुल्क में शांति एवं अमन चैन की लिए दुआएं खैर हुआ एवं सलातो सलाम पेश हुआ जहां की नमाजियों के लिए सभी तैयारियां पूर्ण रहा वही ईद उल फितर की नमाज के लिए टाइम सुबह 8:00 बजे बताया गया वही सुरक्षा की दृष्टिगत से स्थानीय पुलिस चौकी प्रभारी डाला आशीष पटेल अपने सभी पुलिसकर्मी सिपाहीयो के साथ मौजूद रहे व सुरक्षा का जायजा लेते रहे इस मौके पर सदर जहीरूद्दीन साहब नायब सदर इश्तियाक अहमद सेक्रेटरी एवं सरपरस्त फिरोज खान व मुनव्वर अली साथ साथ डाला के सभी मुस्लिम बंधु मौजूद रहे।