मिलिन्द कुमार

घोरावल सोनभद्र स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के परसौना गांव में एक किसान की सरसों की फसल जलकर खाक हो गई। घटना शनिवार की रात करीब 8 बजे की है। किसान श्यामलाल हरिजन ने सरसों से भरी ट्रैक्टर ट्राली को खलिहान में खड़ा किया था।
श्यामलाल ने बताया कि ट्राली को घर से बीस-पच्चीस कदम दूर खड़ा किया गया था। रात में खाना खाने के बाद वे सो गए थे। किसी ने आग की लपटें देखकर शोर मचाया। इससे घर के सभी लोग जाग गए।
लोगों ने समरसेबल पंप से पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया। करीब एक घंटे आग पर काबू पाए उसके बाद भी सरसों को नहीं बचाया जा सका। हालांकि, ट्रैक्टर को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।
किसान को आशंका है कि किसी ने जानबूझकर फसल को आग लगाई है। इस घटना से उन्हें लगभग 25 हजार रुपए का नुकसान हुआ है। घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई है। साथ ही क्षेत्रीय लेखपाल को भी सूचित कर दिया गया है।