रविशंकर पांडेय

यह बहुत ही गर्व की बात है कि जनपद सोनभद्र के शिक्षकों ने एनसीईआरटी, नई दिल्ली में प्रशिक्षण प्राप्त किया और नवीनतम तकनीकों एवं शैक्षणिक कंटेंट निर्माण की विधियों को सीखा विनोद कुमार (SRG, कंपोजिट विद्यालय घोरावल) और गायत्री त्रिपाठी (सहायक अध्यापक, कंपोजिट विद्यालय मल्टी स्टोरी, रॉबर्ट्सगंज) ने 3 मार्च 2025 से 7 मार्च 2025 तक इस प्रतिष्ठित संस्थान में प्रशिक्षण लेकर अपने ज्ञान को समृद्ध किया। यह प्रशिक्षण न केवल उनकी व्यक्तिगत और पेशेवर दक्षता को बढ़ाएगा बल्कि सोनभद्र जनपद के विद्यार्थियों के लिए भी लाभदायक सिद्ध होगा।
उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और समावेशी शिक्षा की डीसी श्रीमती सारांगा मैडम का आभार व्यक्त किया, जो दर्शाता है कि इस सफलता के पीछे सहयोग और मार्गदर्शन की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही है यह उपलब्धि अन्य शिक्षकों के लिए भी प्रेरणादायक है और जिले में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बढ़ावा देने में सहायक होगी।