सोनभद्र। राबर्ट्सगंज विकासखंड के बहुआर न्याय पंचायत अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय भुराईनटोला के प्रांगण में गुरुवार को वार्षिकोत्सव कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया बतौर मुख्य अतिथि एआरपी आशा भारती द्वारा सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया । बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना जयति जयति मां सरस्वती के पश्चात एवं स्वागत गीत प्रस्तुत कर अतिथियों का स्वागत किया गया। नन्हे बच्चों द्वारा लाठी लेकर भालू आया छम छम छम कविता पर मंचन कर श्रोताओं का मन मोहा और सवेरे सवेरे स्कूल चले हम की प्रस्तुति पर परिसर तालियों से गूंज उठा। बतौर मुख्य अतिथि आशा भारती ने कहा प्राथमिक स्तर पर बच्चों को मजबूती प्रदान करना हम सभी का लक्ष्य है । शिक्षक अभिभावकों से संपर्क करें और परिषद के शिक्षा की गुणवत्ता की जानकारी से अवगत कराए जिससे बच्चों का अधिक से अधिक ठहराव विद्यालयों में बना रहे एवं नये शिक्षण सत्र से अधिकतम नये नामांकन दर्ज कराएं । राष्ट्र निर्माण हेतु भावी पीढ़ी का सृजन करने में शिक्षक शिक्षिकाओं की अहम भूमिका होती है । समाज के हर वर्ग के बच्चे शिक्षा से जुड़कर आगे बढ़कर राष्ट्रहित में कार्य कर सके इसके लिए परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों ने कोई कसर नहीं छोड़ी है । मुख्य अतिथि श्रीमती आशा ने अभिभावकों से अपील किया कि इस मुहिम में वे शिक्षकों का सदैव साथ दें और बच्चों को निरंतर समय से विद्यालय भेजें जिससे बच्चों का मार्ग प्रशस्त किया जा सके। इस दौरान प्रधानाध्यापिका उषा रानी ने अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार की मनसा अनुरूप समस्त शिक्षक आज अपने बच्चों को निपुण बनाने में हर संभव कोशिश कर रहे हैं जिसमें अभिभावकों का सहयोग प्रदान करना अति अनिवार्य है । कार्यक्रम का संचालन शिक्षा मित्र मेनका देवी ने किया ।इस दौरान विद्यालय प्रबंध समिति की अध्यक्षा सुनीता देवी , विनोद कुमार, शुभ लाल ,मंजू बिंदु समेत ग्रामीण मौजूद रहे।
