मिलिन्द कुमार
सोनभद्र। जनपद के शिक्षा क्षेत्र घोरावल के प्राथमिक विद्यालय डाभा में बाल प्रतिभा सम्मान व पुरस्कार वितरण समारोह का कार्यक्रम धूमधाम से संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि के रुप में खंड शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार सिंह एवं एसआरजी द्वय विनोद व संजय मिश्र उपस्थित रहे।
विद्यालय डाभा से जवाहर नवोदय विद्यालय व राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय में कक्षा छह की प्रवेश परीक्षा में स्थान अर्जित कर तीन छात्रों ने शानदार उपलब्धि हासिल की, जिसके उपलक्ष्य में बाल प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। छात्र आर्यन पटेल, मोहित कुमार,आदर्श पटेल एवं उनके अभिभावक का माल्यार्पण कर उनको मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर खंड शिक्षा अधिकारी, घोरावल द्वारा सम्मानित किया गया।
खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा संबोधन में सरकारी विद्यालय में अपने बच्चों का नामांकन कराने हेतु प्रेरित किया गया व विद्यालय परिवार से यह अपेक्षा की गई कि हर वर्ष प्रवेश परीक्षा में ज्यादा से ज्यादा छात्र चयनित होकर अपने माता पिता,विद्यालय, ब्लॉक और जनपद का मान बढ़ाएं। इसी क्रम में विद्यालय के छोटे बच्चो द्वारा हम होंगे कामयाब गीत पर मनमोहक डांस प्रस्तुत किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के पश्चात पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें वार्षिकी खेलकूद, सांस्कृतिक प्रतियोगिता में स्थान पाए बच्चों को पुरस्कृत किया गया। साथ ही विद्यालय के स्टाफ सहित दो रसोइया को भी अधिकारियों द्वारा सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा गत वर्ष के एसएमसी सदस्यों को विद्यालय परिवार की तरफ से गिफ्ट देकर सम्मान किया गया। अंत में प्रधानाध्यापक द्वारा सभी उपस्थित लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।इस मौके पर एसएससी अध्यक्ष सहित सदस्यगण, सम्मानित अभिभावकगण व ग्रामीणजन उपस्थित रहे।