वाहन स्वामियों को मिला शासन की महत्वाकांक्षी योजना का लाभ
सोनभद्र। उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) के तहत 960 वाहन मालिकों ने 3.69 करोड़ रुपये का बकाया टैक्स जमा किया है। यह योजना वाहन मालिकों को उनके बकाया टैक्स का भुगतान करने का एक मौका देती है, जिसमें उन्हें जुर्माना से छूट मिलती है।
सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन धनवीर यादव ने बताया कि वाहन फोर पर प्रदर्शित बकाया के सापेक्ष जमा धनराशि बहुत संतोष जनक नहीं है। व्यवसायिक वाहनों पर कई करोड़ रुपये से अधिक का टैक्स बकाया था। उन्होंने बताया कि यह योजना 6 नवंबर 2024 को लागू हुई थी और इसके तहत वाहन मालिकों को अपने बकाया टैक्स का भुगतान करने के लिए एक मौका दिया गया था।
योजना के तहत, हल्के मोटर वाहनों के लिए पंजीकरण शुल्क 200 रुपये और अन्य वाहनों के लिए 500 रुपये निर्धारित किया गया था। वाहन मालिकों को अपने बकाया टैक्स का भुगतान करने के लिए आखिरी तारीख 5 फरवरी 2025 तय की गई थी।
योजना का लाभ लेने के लिए वाहन मालिकों को सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) के समक्ष आवेदन किया। पंजीकरण शुल्क हल्के मोटर वाहनों (7500 किलोग्राम तक) के लिए 200 रुपए और अन्य वाहनों के लिए 500 रुपए निर्धारित किया गया था। शासन की महत्वाकांक्षी एक मुश्त समाधान योजना का मोटर मालिकों को लाभ दिलाने में जुटे प्रधान सहायक विनोद कुमार सोनकर ने बुधवार को आखिरी दिन तक कुल 1136 आवेदन आए। जिस पर 960 मोटर मालिकों ने अपना बकाया टैक्स 3.69980 करोड़ रूपये जमा कर योजना का लाभ उठाये। टैक्स जमा करने के लिए वाहन स्वामियों को विभिन्न समाचार पत्र, सोशल मीडिया के माध्यम व दूरभाष के माध्यम से सूचना दी जा रही थी।
क्या कहते है अफसर
सोनभद्र। एआरटीओ प्रशासन धनवीर यादव का कहना है कि पांच फरवरी तक सरकार ने वाहन स्वामियों को बिना पेनल्टी के टैक्स जमा करने का समय दिया था। बताया कि प्रवर्तन कार्य के दौरान बकाया में संचालित होने वाले वाहन बड़े पैमाने पर अभियान चलाकर निरुद्ध किए जाएंगे और उन्हें किसी प्रकार कि छूट नहीं दी जाएगी।