पूर्व जिलापंचायत अध्यक्ष अनिल यादव एव ब्यापार मण्डल अध्यक्ष संजय जैन के पहल पर सांसद छोटेलाल खरवार ने रेल मंत्री को लिखा पत्र।
व्यपार मण्डल अध्यक्ष संजय जैन एव अनिल यादव ने समाज कल्याण राज्य मंत्री सहित जनपद के जनप्रतिनिधियों एव आला अधिकारियों को लिखा पत्र।
सांसद छोटेलाल खरवार ने अपने लेटर पैड पर रेल मंत्री अश्विन वैष्णव को पत्र लिखकर अवगत कराया कि लगभग 40 वर्षों स्थानीय ग्रामीण अपने खेत में उगाए हुए सब्जी को चोपन रेलवे रामलीला मैदान में शाम को दुकान लगते हैं और सब्जी बेचकर चले जाते हैं।
जनपद सोनभद्र चार राज्यो के सिमा से मिला हुआ है और जनपद सोनभद्र का बड़ा रेलवे स्टेशन चोपन हैं। इसके लगायत यहाँ के स्थानीय किसान अपनी ताजी सब्जी खेत से उगाकर रेलवे के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बेचते हैं।चोपन मंडी बड़ी मंडी हैं ।
रेलवे के अधिकारियों द्वारा कुछ वर्षों से वगैर स्थानीय प्रशासन को सूचना दिए विस्वास में लिए छोटे दुकानदारों को प्रताड़ित एवं बेइज्जती किया जा रहा है। चोपन के छोटे मझौल दुकानदार जो दुकान प्रतिदिन लगाकर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं उनके सामने बिकट समस्या खड़ी हो गई है की अपने पैदावार को कहा बेचे।
मंडी से हजारों परिवारों के चूल्हे जलते हैं। ये दुकानदार बेरोजगार हो गए है। इस ज्वलन्त समस्या का कोई स्थायी समाधान निकले इसके लिए हर लड़ाई लड़ी जाएगी।
इस ज्वलन्त मुद्दे के समाधान के लिए नगर के सभी जनप्रतिनिधियों को आगे आकर लड़ाई लड़नी चाहिए।