- 38वां अन्तर्राज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य हुआ समापन
दुद्धी सोनभद्र।स्थानीय टाऊन क्लब क्रिकेट खेल मैदान पर आज बुधवार को 38वें अंतरराज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में दुद्धी की टीम ने चोपन की टीम को 6 विकेट से पराजित कर चैंपियन स्पर्धा का ट्राफी अपने नाम कर लिया।
फाइनल मुकाबले में टॉस चोपन के कप्तान प्रभात ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। चोपन की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में अपने 9 विकेट गंवाकर 182 रन पर सिमट गई । जिसमें परवेज ने 4 छक्के व 5 चौके की मदद से अपने टीम के लिए सर्वाधिक 47 रनों की पारी खेली।इसके अलावा विकास ने 6 चौके की मदद से 35 रन ।प्रभात ने 7 चौके की मदद से 34 रन और साहिल ने 1 छक्का व 5 चौका की मदद से 32 रन बनाएं।वहीं गेंदबाजी करते हुए टाऊन क्लब दुद्धी के गेंदबाज ओमकार ने 4 विकेट, अंकित ने 2 ,सचिन ने 2 विकेट और धर्मेंद्र ने 1 विकेट लिए। जवाब में खेलने उतरी मेजबान की टीम ने 18 ओवर में ही 4 विकेट पर जीत हासिल कर लिया। जिसमें आलोक शर्मा ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 4 छक्के व 7 चौके की मदद से अर्धशतकीय पारी खेलकर सर्वाधिक 69 रन बनाएं ।इस तरह सृजन ने भी 3 छक्के व 5 चौके की मदद से शानदार 54 रन बनाये।रजत राज ने 1 छक्के व 5 चौके की मदद से 33 रन बनाएं ।टीम के कप्तान सागर ने 10 रन बनाएं।वहीं चोपन की ओर से गेंदबाजी करते हुए साहिल ने 2 विकेट तथा विकास व परवेज ने 1-1 विकेट झटके। इस तरह मेजबान टीसीडी की टीम ने चोपन टीम को 6 विकेट से पराजित कर लिया और 50 हजार नगद व अन्य इनामी विजेता कप पर कब्जा कर लिया। आज के मैच में 69 रनों की पारी खेलने वाले मेजबान टीम के खिलाड़ी आलोक शर्मा को उत्कृष्ट प्रदर्शन पर पूर्व दुद्धी विधायक हरीराम चेरो व नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन ने संयुक्त रूप से मैन ऑफ द मैच व मैन आफ द सीरीज के पुरस्कार से सम्मानित किया ।साथ ही विजेता टीम को 50 हजार नकद व चमचमाती विजेता कप और उपविजेता टीम चोपन को 25 हजार नकद व उपविजेता कप प्रदान किया ।मैच में निर्णायक की सुनील गुप्ता व नागेंद्र राज ने किया।कॉमेंटेटर की भूमिका में सलीम खान व सुनील जायसवाल रहे ।स्कोरर की भूमिका में राजू शर्मा रहे।
इसके पूर्व टूर्नामेंट समापन समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक हरीराम चेरो का आयोजन कमेटी द्वारा माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह से स्वागत अभिनन्दन किया गया।समारोह को संबोधित हुए चेरो ने बेहतरीन आयोजन के लिए कमेटी का आभार जताया और मांग पर लैपटॉप देने समेत भविष्य में हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया।उन्होंने दोनों विजेता व उपविजेता टीम को उम्दा खेल प्रदर्शन के लिए बधाई दी। समारोह अध्यक्ष चेयरमैन कमलेश मोहन ने पूर्वांचल के ऐतिहासिक टूर्नामेंट के लिए खिलाड़ियों समेत आयोजन कमेटी को बधाई दिया और हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने अगले वर्ष के टूर्नामेंट के पूर्व खेल मैदान की सड़क छोर पर नेट जाली व बाउंड्रीवाल पूरा कराने का आश्वासन दिया।टूर्नामेंट अध्यक्ष सुमित सोनी व सचिव अंकुर बच्चन ने सबका आभार व्यक्त किया।समापन समारोह का संचालन मु.शमीम अंसारी ने किया।इस मौके पर टाऊन क्लब टीम के अध्यक्ष सुमित सोनी प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह सुनील जायसवाल सलीम खां अखिलेश जायसवाल ममता मौर्या सहित काफी संख्या में खिलाड़ी व नागरिक मौजूद रहे ।
इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से स्थानीय पुलिस प्रशासन मुस्तैद रही ।