अभिषेक शर्मा (डाला सोनभद्र)
प्रयागराज महाकुंभ में
बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व बृजेश पाठक समेत सूबे के सभी मंत्रियों के साथ ओबरा विधायक व समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव सिंह गोंड़ ने संगम में डुबकी लगाई। ओबरा विधायक व सूबे के समाज कल्याण राज्य मंत्री ने बताया कि स्नान के बाद मुख्यमंत्री के साथ सभी ने आरती-पूजन किया गया। वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हो रही मां गंगा की पूजा-अर्चना देखने सुनने व शामिल होने के लिए संगम तट पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी पड़ी और जय गंगा मइया के उद्घोष से पूरा क्षेत्र गूंज उठा। उन्होंने कहा कि एकता समता और समरसता के महासमागम महाकुंभ में त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाकर मां गंगा, यमुना व सरस्वती से विश्व कल्याण की कामना की गई।