शक्तिपाल
चुर्क सोनभद्र चुनार चोपन रेल ट्रैक पर ट्रेन की चपेट मे एक युवक की मौत हो गई जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम में भेज दिया है। घटना से परिवार में कोहराम मच गया है। हादसा चुर्क चौकी क्षेत्र के वार्ड नंबर 6 की है। सोमवार सुबह चुनार चोपन रेल ट्रैक पर चुर्क चौकी क्षेत्र के वार्ड नंबर 6 के पास रेलवे ट्रैक के किनारे एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। देखते ही देखते स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दिया, मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने जांच शुरू किया। पड़ताल के बाद युवक के शव की पहचान हो सकी है। उसकी पहचान रिपु मौर्या (30वर्ष) पुत्र लाल बाबू मौर्या निवासी वार्ड नंबर 6 नगर पंचायत चुर्क के रूप में हुई है। पुलिस ने विधिक कार्रवाई करते हुए युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लोढ़ी पर भेजा है।