ओमप्रकाश गुप्ता
गुरमा,सोनभद्र।जिला पंचायत सदस्य पटवध सुनील सिंह गोंड एक उनकी धर्म पत्नी ग्राम प्रधान रेडिया अर्चना गोंड द्वारा पिछले एक सप्ताह से क्षेत्र के वृद्धा,विकलांग एंव विधवा महिलाओ के बीच कंबल वितरण का कार्यक्रम चलाया जा रहा है।इस अवसर पर सुनील गोंड ने कहा की पिछले एक माह से क्षेत्र के जरूरत मंदो के बीच कंबल वितरण कराया जा रहा है जिससे जरूरत मंदो के ठंड मे बचाव किया जा सके।इस अवसर पर चंद्रदेव, शुक्रवाइजर सिंह गोंड, रामचंद्र, मुन्नी देवी वार्ड सदस्य, विवेकानंद निषाद, कल्लू निषाद ,चैतू निषाद, विजय गोंड आदि लोग मौजूद रहे।