विकास खण्ड चोपन के ग्रामसभा चोपन के ग्रामीणों ने ब्लॉक पर किया प्रदर्शन।
ग्रामपंचायत चोपन में दो माह से ग्रामविकास अधिकारी नदारद हैं।
ग्रामवासियों का कहना है कि ग्रामविकास अधिकारी के न आने से विकास अवरुद्ध हो गया हैं । आय जाती ,निवास ,मृत्यु प्रमाण पत्र एव कुटुम रजिस्टर के लिए दर दर भटकना पड़ रहा है।
मजदूरों का कहना की ग्रामविकास अधिकारी के न आने से मनरेगा की मजदूरी समय से नही मिल पा रही हैं।
ग्रामीणों ने ब्लॉक परिसर में पहुंच कर जमकर नारेबाजी की ।
इस बाबत जब सहायक खण्ड विकास अधिकारी से जब पूछा गया तो उन्होंने बताया कि ग्रामपंचायत चोपन के ग्रामविकास अधिकारी निर्भय सिंह को नियुक्त कर सभी क्लस्टर दे दिए गए है। दो दिन की छुट्टी थी आज से अपना काम काज सम्भालेंगे। जल्द सारे पेंडिंग कार्यो को पूरा कराने का प्रयास किया जाएगा।