सोनभद्र
अत्यंत ठंढ एव शीतलहर के कारण जिलाधिकारी बद्रीनाथ सिंह ने दिनांक 7 जनवरी से 14 जनवरी तक सभी बोर्डो के परिषदीय, माध्यमिक एव उच्च माध्यमिक, मान्यता प्राप्त स्कूल एव सरकारी स्कूल बंद रहेगा।
कक्षा 1 से 8 तक के सभी बोर्ड के विद्यालयों को अवकाश घोषित है ।जबकि आज कक्षा 9 से कक्षा 12 के अध्यनरत विद्यर्थियों की 14 जनवरी कर दी गई हैं।