रामप्रवेश गुप्ता
बीजपुर ( सोनभद्र ) आगामी महाकुंभ के मद्देनजर पुलिस ने क्षेत्र मे संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखते हुए चौकसी बढ़ा दी है, साथ ही स्थानीय लोगों से अपील की गई है कि किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि दिखने पर तत्काल पुलिस को सूचना दें । रविवार को उप निरीक्षक श्रवण कुमार यादव ने अपनी टीम के साथ थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर संदिग्ध लोगों की जांच पड़ताल हेतु अभियान चलाया । दुदहिया मंदिर, श्रीराम चौराहा, बस स्टैंड आदि स्थानों पर सघन चेकिंग की गई एवं फेरी वालों एवं बाहर से आकर सामान बेचने वालों से पूछताछ की गई ।
इस दौरान श्री यादव ने महाकुंभ के दौरान थाना क्षेत्र में सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए स्थानीय लोगों की भागीदारी को महत्वपूर्ण बताया व लोगों से किसी भी संदिग्ध गतिविधियों पर तुरंत पुलिस को सूचित करने की अपील करते हुए भरोसा दिलाया कि संदिग्ध गतिविधियों की सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी ।।