राजेश तिवारी / अजीत सिंह (संवाददाता)
ओबरा / सोनभद्र – स्थानीय नगर पंचायत अन्तर्गत लगातार अपनी कार्य प्रणाली से सुर्खियों में रहने वाला बिजली विभाग कभी जनता का शोषण कभी गलत बिल तो कभी अवैध वसूली कभी पोल और तार बिछाने के बाद लाईन का न पहुंचना ऐसे तमाम किस्से हैं। जिसमें लगातार नागरिकों का शोषण और गरीब जनता का शोषण होता रहता है। ताजा मामला ओबरा नगर में जर्जर बिजली पोलों का है । गौरतलब है कि ओबरा की पोश कालोनी राम मंदिर कालोनी के पीपल के पेड के पास का पोल और मेन बाजार ओबरा का सबसे व्यस्तम चौराहा सुभाष चौराहा वी.आई पी.रोड स्थित हनुमान मंदिर के पास का पोल और मलिन बस्ती स्थित रेलवे लाइन के किनारे का पोल जो की अत्यंत जर्जर स्थिति में खड़ा है। जिससे कि कभी भी बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती है । जिसे इंकार नहीं किया जा सकता है। जिससे बहुत बड़ी जनहानि हो सकती है। जिसके क्रम में राममंदिर निवासी अमित मित्तल व अरविंद सिंह ने संयुक्त से बताया कि कई बार शिकायत करने के बाद भी बिजली विभाग के अधिकारी और कर्मचारी कोई कार्यवाही नहीं कर रहे है। शायद किसी बड़ी घटना के इंतजार में है । इसी क्रम में बतातें चलें कि नगर के अन्य जगहों पर बिजली के खम्भों को देखकर विभाग द्वारा अनदेखा करने की वजह से लोगो में बिजली विभाग के खिलाफ स्थानीय लोगों में आक्रोश ब्याप्त है ।वहीं कुछ लोगों का कहना है कि अगर समय रहते बिजली विभाग के जिम्मेदार अधिकारी ध्यान नहीं दिये तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। जिससे जान माल की जनहानि हो सकती है।