अभिषेक शर्मा
डाला। पत्रकार को मारपीट करके अपहरण करने के मामले में शुक्रवार को चोपन थाना पर पीड़ित की तहरीर मिलते ही विभिन्न धाराओं में छः लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस आवश्यक कार्यवाही में जूट गई। जानकारी के अनुसार पिडित पत्रकार सुनील कुमार पाठक उर्फ सोनू पुत्र स्व. श्याम लाल पाठक निवासी नई बस्ती डाला वार्ड नंबर 9 ने चोपन थाने को लिखित सूचना देकर बताया कि अशोक चौधरी पुत्र स्वर्गीय ननकू निवासी शहीद स्थल, मंगल जायसवाल पुत्र पूरन जायसवाल निवासी नई बस्ती, प्रकाश उर्फ पप्पू सिंह पुत्र लल्लन सिंह निवासी नई बस्ती, पारसनाथ यादव पुत्र तेजू यादव निवासी लक्ष्मण नगर ,अभिषेक राय उर्फ गगन पुत्र अवध नारायण राय निवासी नई बस्ती व प्रदीप यादव पुत्र अज्ञात निवासी नई बस्ती द्वारा चार दिन पूर्व एक गाडी में डाला शहीद स्थल से बैठा करके चोपन सिन्दूरिया किसी कमरे पर ले गए। जहां नशे को लेकर शोशल मिडिया पर वायरल पोस्ट को लेकर फर्जी आरोप लगाकर मुझे मार पीट करके जान मारने की धमकी दिया है। इस सन्दर्भ में चोपन थाना निरीक्षक विजय कुमार चौरसिया ने बताया कि सुनील पाठक की तहरीर पर मुकदमा अपराध संख्या 4/25 धारा 140(3), 115(2),351(2) के तहत छ नामजद आरोपीयों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करके आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।